कोलकाता: राज्य के 1000 शिक्षकों को अभी भी बढ़ा हुआ डीए नहीं मिल रहा है. राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को जनवरी 2014 से बढ़ा हुआ छह फीसदी डीए मिल रहा है, लेकिन 42 डीए गेटिंग स्कूलों को बढ़ा हुआ डीए नहीं मिल रहा है, इससे लगभग 1000 शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं.
यह जानकारी बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मचारी समिति के सचिव स्वपन मंडल ने दी है. उन्होंने बताया कि डीए गेटिंग स्कूल ऐसे स्कूल हैं, जिनके शिक्षकों का मूल वेतन प्रबंधन और डीए का भुगतान राज्य सरकार की ओर किया जाता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनवरी से सभी सरकारी कर्मचारियों के डीए में छह फीसदी वृद्धि करने का एलान किया था.
डीए गेटिंग स्कूलों के शिक्षकों को सात महीने से बढ़ा डीए नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में समिति के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव पीके अधिकारी से मुलाकात भी की थी, लेकिन इसके बावजूद इसका कोई नतीजा नहीं निकला. अब समिति ने इस मामले में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो अगस्त में समिति के बैनर तले शिक्षक विकास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.