18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद अर्जुन सिंह पर हुए हमले के खिलाफ बंद बैरकपुर बंद के दौरान छिटपुट हिंसा, 46 लोग गिरफ्तार

कई रूटों की लंच सेवाएं रहीं बंद सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर रविवार को हुए हमले के विरोध में सोमवार को आहूत बैरकपुर बंद के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा हुई. इसमें कई भाजपा नेता और समर्थक घायल हो गये. कुछ जगहों पर भाजपा और […]

कई रूटों की लंच सेवाएं रहीं बंद

सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कोलकाता : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर रविवार को हुए हमले के विरोध में सोमवार को आहूत बैरकपुर बंद के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा हुई. इसमें कई भाजपा नेता और समर्थक घायल हो गये. कुछ जगहों पर भाजपा और तृणमूल समर्थकों में झड़प हुई, तो कुछ जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गये.
पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के इस बंद का क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. यहां तक कि अधिकांश जूट मिलें, बाजार और दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज की भी सूचना है. कांकीनाड़ा, श्यामनगर, भाटपाड़ा, टीटागढ़ और इच्छापुर बाजार की अधिकांश दुकानें नहीं खुलीं.
कुछ जगहों पर दुकानें खुली थीं, लेकिन बंद समर्थकों ने उनसे आग्रह किया, तो उन्होंने भी दुकानें बंद कर लीं. कुछ जगहों पर जबरन दुकानों को बंद कराने का आरोप लगा है. इधर, बंद के विरोध में सड़कों पर तृणमूल समर्थक भी उतर गये. कुछ जगहों पर भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़पें भी हुईं. इधर, एसपी कार्यालय के पास भी भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
ये जूट मिलें रहीं बंद: हुकुमचंद जूट मिल, नैहाटी जूट मिल, रिलायंस जूट मिल, एलायंस जूट मिल, एंग्लो इंडिया, वेभर्ली, ऑकलैंड, मेघना, कांकीनाड़ा, नफरचंद, गौरीशंकर, एम्पायर, टीटागढ़ नंबर टू (माठ कल) और लुम्टेक्स जूट मिल बंद रही, जबकि सिर्फ दो जूट मिलों में काम हुआ, जिसमें कैल्वीन जूट मिल और एमको जूट मिल शामिल हैं. कैल्वीन जूट मिल में सुबह की पाली में मात्र दो सौ लोग गये थे. इन दोनों जूट मिलों में काफी कम मजदूर काम पर गये थे.
इन रूटों की बसें रहीं बंद: धर्मतल्ला-बैरकपुर के 78 नंबर रूट की बसें, डनलप-बारासात की 81 नंबर रूट की बसें और 85 नंबर रूट की बसें पूरी तरह से बंद रहीं. साथ ही बैरकपुर में ऑटो सेवाएं भी पूरी तरह से प्रभावित रहीं.
इन नगरपालिकाओं में नदारद रहे लोग: इधर बैरकपुर अंचल के बाजार-दुकानें तो बंद रही हीं, कुछ नगरपालिकाओं में भी बंद का असर देखा गया. इनमें नैहाटी, कांचरापाड़ा, भाटपाड़ा और गारुलिया में पूरी तरह से लोग नदारद रहे. वहीं टीटागढ़ नगरपालिका में नाम मात्र कुछ लोग पहुंचे थे.
इन जगहों पर हुई छिटपुट हिंसा, कई समर्थक हुए लहूलुहान
बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के टीटागढ़, नैहाटी, जगदल, श्यामनगर समेत प्रत्येक मंडल में सुबह से ही बंद समर्थकों ने रैली निकालकर लोगों से अपील की कि वे अपनी दुकानें बंद रखें. कुछ जगहों पर भाजपा समर्थकों ने रास्ता भी रोका. श्यामनगर ओल्ड पोस्ट ऑफिस के पास टायर जलाकर रास्ता रोका गया. इच्छापुर बाजार, घोषपाड़ा, बैरकपुर के जाफरपुर में तृणमूल-भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी झड़प हुई. लाठीचार्ज भी किया गया, जिसमें बैरकपुर ईस्ट मंडल के भाजपा अध्यक्ष अमित पोद्दार, ए बसु समेत छह से सात लोग लहूलुहान हो गये. आरोप है कि बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड में भी रैली निकालकर समर्थकों ने एक ऑटो रोककर उसके यात्रियों को भी उतार दिया. पानपुर में बंद रोकने के लिए सड़क पर उतरे तृणमूल समर्थकों के साथ भाजपा समर्थकों की झड़प हुई.
फेरी सेवाएं रहीं बाधित
बंद के कारण हुगली से नैहाटी जाने वाली फेरी सेवाएं भी बंद रहीं. गारुलिया बाबूघाट फेरी सेवा भी बंद रही. फलस्वरूप स्टीमर से नदी पार कर अपने काम पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. चुचड़ा से श्रीरामपुर तक की कई रूटों पर स्टीमर नहीं चलीं. श्रीरामपुर से बैरकपुर, चंदननगर-जगदल रूट की लंच सेवा भी बाधित रही.
कांकीनाड़ा में रेल रोकी गयी
सांसद पर हुए हमले के खिलाफ बंद समर्थकों ने कांकीनाड़ा में सोमवार को कुछ देर तक रेल अवरोध भी किया.
बंद रहा सफल, 60 कर्मी घायल
बंद के समर्थन में बीजपुर, आमडांगा, टीटागढ़ और श्यामनगर समेत कई जगहों पर भाजपा समर्थकों द्वारा निकाली गयी रैली पर पुलिस और तृणमूल समर्थकों ने हमला किया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बंद के दिन भाजपा के कुल 60 कर्मी घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें