- श्यामनगर: भाजपा पार्टी ऑफिस पर कब्जे को लेकर बवाल
- विधायक पवन सिंह समेत भाजपा के दर्जनभर समर्थक जख्मी
- सीपी समेत आठ पुलिसवाले भी घायल
- पथावरोध के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों में हुई झड़प
- पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement
सांसद अर्जुन सिंह पर हमला, हुए लहूलुहान
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में रविवार को जमकर बवाल हुआ. पार्टी कार्यालय पर कब्जे की सूचना के बाद मौके पर जा रहे बैरकपुर के सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ. उनकी कार में तोड़फोड़ की गयी.आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और सांसद की […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में रविवार को जमकर बवाल हुआ. पार्टी कार्यालय पर कब्जे की सूचना के बाद मौके पर जा रहे बैरकपुर के सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ. उनकी कार में तोड़फोड़ की गयी.आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और सांसद की कार के शीशे तोड़ दिये. इस घटना से भाजपा समर्थक भड़क गये और कई जगहों पर जाम लगा दिया.
इसी क्रम में जगदल थाना अंतर्गत घोषपाड़ा रोड के सर्कस मोड़ पर अवरोध के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों में विवाद हुआ. पथराव की घटना के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी दौरान भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का सिर फट गया.घटना में भाजपा विधायक पवन सिंह, उनके सुरक्षा कर्मी समेत दर्जनभर भाजपा समर्थक जख्मी हो गये. पथराव में बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. कुछ पत्रकार भी घायल हुए हैं.अर्जुन सिंह को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी चिकित्सा आइसीयू में चल रही है.
न्यूरो सर्जन डॉ एसएन सिंह की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है.
अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की लाठी से उनका सिर फटा है, जबकि पुलिस का कहना है कि पथराव के दौरान कोई ईंट लगने से सांसद जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भाटपाड़ा मोड़ के चलता रोड और मजदूर भवन के पास बमबाजी भी की गयी.
क्या है मामला: जानकारी के मुताबिक दिन में 12 बजे के करीब गारुलिया मंडल अंतर्गत श्यामनगर में भाजपा के कार्यालय पर कब्जा करने के लिए कथित तौर पर तृणमूल समर्थक पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा और तृणमूल समर्थकों में मारपीट हुई. घटना की खबर पाकर मौके के लिए रवाना हुए अर्जुन सिंह की कार फीडर रोड में रोककर कथित तृणमूल समर्थकों ने हमला किया.
आरोप है कि उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये गये. ईंट-पत्थर बरसाये गये. लाठी-डंडे से भी गाड़ी पर हमला किया गया है, हालांकि सांसद को केंद्रीय बल के जवानों की सुरक्षा मिली हुई है इसलिए हमलावर उन पर हमला नहीं कर सके. घटना के विरोध में जगह-जगह अवरोध शुरू हुआ. घोषपाड़ा में अवरोध के दौरान भाजपा समर्थक और पुलिस कर्मी घायल हो गये है.
लाठीचार्ज में अर्जुन सिंह घायल नहीं हुए: पुलिस
पुलिस उपायुक्त जोन वन अजय ठाकुर डीसी ने कहा : इलाके में स्थिति नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया है. सांसद अर्जुन सिंह का सिर ईंट लगने से फटा है. पुलिस के डंडे से वह जख्मी नहीं हुए हैं. उनकी कार पर हुए हमले की घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
सांसद पर हमले के खिलाफ जगह-जगह भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन
भाजपा ने आज 12 घंटे के बैरकपुर बंद का किया है एलान
भाजपा बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष फाल्गुनी पात्र ने बताया कि सांसद और मीडियाकर्मियों पर हमले के खिलाफ सोमवार को भाजपा की ओर से बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का एलान किया गया है. बैरकपुर लोकसभा केंद्र इलाके में सोमवार सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद का एलान किया गया है. उधर, अर्जुन सिंह पर हमले की प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी आलोचना की है.
बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही है तृणमूल कांग्रेस: नड्डा
कोलकाता. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने रविवार को ट्वीट किया : उत्तर 24 परगना में भाजपा के कार्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की गयी. भाजपा सांसद अर्जुन सिंह और विधायक पवन सिंह पर हमला अत्यंत निंदनीय है.
इस तरह गलत कदम उठा कर तृणमूल कांग्रेस बार-बार बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. नड्डा ने कहा कि यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस की असहाय स्थिति को दर्शाता है. प्रत्येक दिन भाजपा कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है. आने वाले दिनों में कार्यकर्ता उसके खिलाफ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारों पर काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement