हावड़ा : कुछ मिनटों की बारिश के बाद हरोगंज बाजार की सड़क अरविंद रोड के दोनों तरफ पानी जमा गया था. रविवार शाम तीज और गणेश पूजा की खरीदारी करने सलकिया के हरोगंज बाजार पहुंचे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. घुटने भर पानी लगने से दुकानों के सामने कीचड़ जम गया था. ऐसे में पानी और कीचड़ से पटी सड़कों में चल कर ही बाजार करना पड़ा. तीज व गणेश पूजा सोमवार को होने के कारण रविवार को बाजार में काफी भीड़ थी.
Advertisement
मिनटों की बारिश में पानी-पानी हुआ हरोगंज बाजार
हावड़ा : कुछ मिनटों की बारिश के बाद हरोगंज बाजार की सड़क अरविंद रोड के दोनों तरफ पानी जमा गया था. रविवार शाम तीज और गणेश पूजा की खरीदारी करने सलकिया के हरोगंज बाजार पहुंचे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. घुटने भर पानी लगने से दुकानों के सामने कीचड़ जम गया था. ऐसे में […]
महिलाओं के साथ बच्चे भी बाजार करने पहुंचे थे. हरोगंज बाजार से बारिश का पानी निकालने को लेकर कई सड़कों को तोड़ कर नाले बनाये गये हैं, जिससे पानी की तो निकासी जैसे तैसे हो रही है, लेकिन थोड़ी सी बारिश के बाद अरविंद रोड पानी-पानी हो जाता है, इससे यात्रियों के साथ दुकानदारों को भी परेशानी होती है. एक दुकानदार का कहना था कि पानी जमने के बाद लोग बाजार नहीं पहुंचते और दुकानदारी मार खाती है.
गर्मी से बेहाल शहरवासी बारिश के बाद जहां राहत महसूस करते हैं वहीं हावड़ा शहर के सबसे पुराने बाजार हरोगंज बाजार के लोग बारिश नहीं होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इलाके को लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में ही यहां के हालात बदतर हो जाते हैं. इसका मुख्य कारण सिर्फ बहाव के क्षेत्र में अतिक्रमण ही है. समस्या के समाधान को लेकर बाजार के दुकानदारों ने कई बार नगर निगम आयुक्त से गुजारिश की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement