27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर में तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न

रेलवे स्टेशन, सबवे और सड़के डूबीं शहर की निकासी व्यवस्था की खुली पोल खड़गपुर : खड़गपुर शहर में रविवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये. खड़गपुर रेलवे स्टेशन के एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म की पटरियां पानी में […]

रेलवे स्टेशन, सबवे और सड़के डूबीं

शहर की निकासी व्यवस्था की खुली पोल
खड़गपुर : खड़गपुर शहर में रविवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये. खड़गपुर रेलवे स्टेशन के एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म की पटरियां पानी में डूब गयीं जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. सबवे में जलजमाव के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है.
उन्हें सबवे के स्थान पर सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. शहर का सांजवाल, कौशल्या मोड़, बुलबुल चाटी, झपेटापुर, ग्वालापाड़ा, छोटा टेंगरा और झोली सहित कई इलाके जलमग्न हो गये हैं.
स्थानीय प्रशासन जमे पानी को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है. जलजमाव के कारण लोगों का संपर्क कट गया है. उन्हें दैनिक जरूरत की वस्तुओं के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इधर प्रशासन की ओर से किसी तरह की मदद नहीं मिलने के लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने शहर की निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से हर बार दावा किया जाता है कि निकासी व्यवस्था दुरूस्त हो गयी है लेकिन बारिश उनके दावों की पोल खोल देती है.
इधर शहर में जलजमाव को लेकर अारोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. स्थानीय रेल प्रशासन अौर खड़गपुर नगरपालिका, इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं. खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार का कहना है कि शहर के विकास में कार्यों रेल प्रशासन बाधा डालता रहता है.
नगरपालिका को स्वतंत्र हो कर कार्य नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही परिस्थितियों को सामान्य कर लिया जायेगा. रेल अधिकारियों की इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं शहरवासियों का कहना है कि जब तक शहर में अवैध निर्माण और तालाबों को पाटना बंद नहीं किया जायेगा, इस समस्या का समाधान मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें