कोलकाता : लेक टाउन व हावड़ा के बाद अब दक्षिण 24 परगना में एक गृह शिक्षक द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण 24 परगना के कैनिंग की है.
यहां छह वर्षीय छात्र एक गृह शिक्षक की पिटाई से घायल हो गयी. उसे कैनिंग महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. शिक्षक का नाम रॉबिन मंडल है. छात्र उसके घर पर टयूशन पढ़ने जाती थी. आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को न केवल अपने हाथों से पीटा, बल्कि डंडे से भी उसे बेरहमी से मारा गया. छात्र के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. छात्र के परिजनों का कहना है कि जब वह इस घटना की रिपोर्ट कराने कैनिंग पुलिस स्टेशन गये, तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने छात्र के परिजनों को आपस में बातचीत कर समस्या का समाधान करने का परामर्श दिया. आरोपी शिक्षक रॉबिन मंडल ने भी छात्र की पिटाई की बात स्वीकार कर ली है. उसने भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया है.