19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरा व्यवसायी के पास छापेमारी में 30 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति जब्त

कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु व मुंबई में दफ्तरों व शोरूम में हुई छापेमारी पांच से अधिक ठिकानों में जांच के दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा कोलकाता : महानगर के एक प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी के 15 से अधिक ठिकानों पर गुरुवार दोपहर से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार देर रात तक चली. […]

कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु व मुंबई में दफ्तरों व शोरूम में हुई छापेमारी

पांच से अधिक ठिकानों में जांच के दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा
कोलकाता : महानगर के एक प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी के 15 से अधिक ठिकानों पर गुरुवार दोपहर से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार देर रात तक चली. आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक इस हीरा व्यवसायी के कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु व मुंबई में कुल 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी थी. इसमें शोरूम व इनके दफ्तर भी शामिल थे.
छापेमारी में पांच ठिकानों में अघोषित संपत्ति का पता चला. शुक्रवार रात 10.30 बजे तक इसमें 30 करोड़ से अधिक की बेहिसाबी संपत्ति आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त की है. इनमें कुछ प्रॉपर्टी के कागजात, कुछ बेहिसाबी गहने व कुछ फिक्सड डिपॉजिट के कागजात शामिल हैं. कुछ जगहों पर छापेमारी अब भी जारी है.
देर रात तक जब्त संपत्ति की राशि और बढ़ सकती है. उत्तर महानगर के एक प्रसिद्ध जेम एंड ज्वेलरी व्यवसायी के देशभर में 15 से अधिक ठिकानों में आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी की गयी थी. कंपनी के मालिक नगदी में ज्यादा धंधा कर रहे थे, इसकी खबर मिलने पर इनके यहां होनेवाले लेनदेन पर नजर रखी जा रही थी.
कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद इस व्यवसायी के शोरूम व दफ्तर में एक साथ छापेमारी करने का फैसला लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें