कोलकाता :देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन, जहां राजधानी व शताब्दी के साथ रोजाना 250 ट्रेनों का परिचालन होता है. यह स्टेशन हमेशा से ही आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा है. इसके बावजूद 13 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाने वाले इस विशाल रेलवे स्टेशन को रक्षा उपकरणों की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है और करोड़ों रुपये खर्च कर कुछ उपकरण मंगाये भी गये हैं तो वे धूल फांक रहे हैं या फिर करोड़ यात्रियों और रेलकर्मियों की आराम कुर्सी बने हुए हैं. हाल ही में रेलवे द्वारा स्टेशन के ओल्ड व न्यू कॉम्पलेक्स में नयी लगेज स्कैनर मशीन लगाने का आदेश हुआ था.
Advertisement
हावड़ा स्टेशन पर लगेज स्कैनर बन गयी है आराम कुर्सी
कोलकाता :देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन, जहां राजधानी व शताब्दी के साथ रोजाना 250 ट्रेनों का परिचालन होता है. यह स्टेशन हमेशा से ही आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा है. इसके बावजूद 13 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाने वाले इस विशाल रेलवे स्टेशन को रक्षा उपकरणों की […]
दो लगेज स्कैनर मशीनें हावड़ा स्टेशन पहुंच तो गयीं लेकिन दोनों अभी तक उसी अवस्था में स्टेशन गेट की शोभा बढ़ा रही हैं. उल्लेखनीय है कि पार्सल के साथ स्टेशन के अन्य निकास व प्रवेश द्वारों पर पार्सल लगेज स्कैनर मशीनें लगी तो थीं लेकिन वह सालों से खराब पड़ी हैं. जानकारों का कहना है कि हावड़ा स्टेशन से ट्रेनों से रोजाना लगभग 1,300 टन माल देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है जबकि 1,000 टन के आसपास माल देश के दूसरे हिस्सों से हावड़ा स्टेशन पहुंचता है. देश के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियां भी कई बार हावड़ा स्टेशन को लेकर सतर्कता जारी कर चुकी हैं. लगभग एक सप्ताह बाद ही स्वतंत्रता दिवस भी है साथ ही कश्मीर से 370 अनुच्छेद खत्म होने के बाद देशभर में हाई अलर्ट है. इन सारी परिस्थितियों में हमारी सुरक्षा एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement