अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला
कैलाश विजयवर्गीय ने ममता पर बोला हमला
कोलकाता :जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरजोर विरोध पर भाजपा ने पलटवार किया है. प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री को बांग्लादेशी घुसपैठियों की मददगार करार दिया है और कहा है कि अनुच्छेद 370 पर ममता का दर्द स्वाभाविक है.
श्री विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा : घुसपैठ की मददगार ममता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ममता बनर्जी का वोट बैंक अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं. कश्मीर बिल पर उनका विरोध उसी वोट बैंक को बचाने की साजिश का हिस्सा लग रहा है. यह साजिश कामयाब नहीं होगी. गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने का विरोधी तृणमूल के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर किया है.
ममता के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं
उन्होंने कहा : मैं समझता हूं कि दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र का मंदिर लोकसभा है. तीन-चौथाई बहुमत के आधार पर लोकसभा में विधेयक पारित हुआ है. यह प्रजातांत्रिक तरीके से विधेयक लाया गया है. इसके बाद अब ममता जी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. पश्चिम बंगाल की जनता आने वाले चुनाव में इसे प्रमाणित करेगी.
देश का विरोध करनेवालों का चेहरा होगा बेनकाब
श्री विजयवर्गीय ने कहा : जो चेहरे, धारा 370 केा विरोध कर रहे हैं, देश के सामने बेनकाब हो गये हैं. ये वे चेहरे हैं, जो भारत के टुकड़े-टुकड़े होंगे.. के नारे लगा रहे हैं और आनेवाले समय में देश उन्हें इस बात की सजा देगा. देश के लिए बहुत बहुत बड़ा जश्न का दिन है. जब देश स्वतंत्र हुआ था और जिस तरह की खुशी उस समय जनता को हुई थी. उसी तरह की खुशी आज हो रही है. जम्मू-कश्मीर खास कर जम्मू और लाद्दाख की जनता आज पहली बार आजादी का अनुभव कर रही है.
केंद्र के पैसे का दुरुपयोग करनेवालों पर होगी कार्रवाई :
श्री विजयवर्गीय ने कहा : धारा 370 खारिज होने के साथ साथ ही बहुत बड़ा काम हो गया. वे लोग जिन्होंने अभी तक सरकारें चलायी हैं. केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया है. धारा 370 लगने के कारण केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग करनेवाले के खिलाफ केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पाती थी. इस कारण उस पैसे का बहुत दुरुपयोग हुआ. अब वे लोगों भी जांच के घेरे में आयेंगे, जिन लोगों ने भी भ्रष्टाचार किया है. अब वे बच नहीं पायेंगे, इसलिए देश को धोखा देनेवालों, देश के साथ गद्दारी करनेवालों और देश के पैसे का दुरुपयोग करनेवालों की भी पहचान होगी.
70 वर्ष पुराना सपना हुआ पूरा :
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था. वह पूरा हो गया. बंगाल के लिए बहुत ही गर्व की बात है. जिस व्यक्ति ने इस बात के विरोध के लिए प्राणों की आहूति दी. उस प्रस्ताव को पारित करने में 72 साल लग गये. बंगाल के लोगों की छाती गर्व से फूल रही है. लंबे समय तक इंताजकर करना पड़ा. मोदी जी और अमित शाह ने डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने का काम किया है.