17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखेंदू शेखर राय ने सरकार के फैसले का किया समर्थन

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य ने अपनी पार्टी के रुख के उलट अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन किया है. हालांकि, उनके इस कदम को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की त्यौरियां चढ़ गयी हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में मुख्य सचेतक सुखेंदू शेखर राय ने एक […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य ने अपनी पार्टी के रुख के उलट अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन किया है. हालांकि, उनके इस कदम को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की त्यौरियां चढ़ गयी हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में मुख्य सचेतक सुखेंदू शेखर राय ने एक ट्वीट में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द किये जाने का समर्थन किया है.

तृणमूल सांसद ने सोमवार को ट्वीट किया : दशकों पुरानी गलतियों की कॉमेडी को अब सुधार दिया गया है.बदलाव ही हमारे राष्ट्रीय जीवन का चक्र है. हम नश्वर हैं, लेकिन राष्ट्र यह नहीं है. हमें बीते हुए कल का गुणगान नहीं करना चाहिए. आइये आज और आने वाले कल के बारे में सोचें. उनकी यह टिप्पणी पार्टी के आधिकारिक रुख के उलट है.

उनकी यह टिप्पणी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नागवार गुजरी है, जिन्होंने कहा कि इस विषय पर गौर किया जायेगा और उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा जायेगा कि उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ क्यों टिप्पणी की. उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द किये जाने का सोमवार को संसद में विरोध किया था. राय के विचार पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के रुख के भी उलट है, जिन्होंने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक का पुरजोर विरोध करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें