कोलकाता : कश्मीर के बिल पर राज्यसभा में मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस द्वारा वाॅकआउट किये जाने पर विपक्षी पार्टियों ने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के साथ तृणमूल की साठगांठ है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि अगर तृणमूल ने मतदान के दौरान राज्यसभा से वाॅकआउट न किया होता, तो भाजपा को बिल के पक्ष में दो-तिहाई बहुमत नहीं मिल पाता.
Advertisement
विपक्ष ने लगाया आरोप : भाजपा के साथ है तृणमूल की साठगांठ
कोलकाता : कश्मीर के बिल पर राज्यसभा में मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस द्वारा वाॅकआउट किये जाने पर विपक्षी पार्टियों ने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के साथ तृणमूल की साठगांठ है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि अगर तृणमूल ने मतदान के दौरान राज्यसभा से […]
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े थे और विपक्ष में 61. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मतदान के दौरान तृणमूल का आचरण स्पष्ट करता है कि उसकी भाजपा के साथ मिलीभगत है. लेकिन ममता बनर्जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि संसद में किसी भी दिन पृथक गोरखालैंड का बिल भी लाया जा सकता है. तब उन्हें बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए. तृणमूल के वाॅकआउट के मुद्दे पर माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने भी आरोप लगाया कि तृणमूल की भाजपा के साथ सांठगांठ है.
तृणमूल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि तृणमूल ने भाजपा का साथ दिया है. दोनों के बीच के तालमेल को यह स्पष्ट करता है.
इधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी द्वारा कश्मीर के द्विपक्षीय मामला होने के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के सवाल पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कश्मीर सदा से भारत का अभिन्न अंग रहा है. कश्मीर के साथ न तो पाकिस्तान का कोई संबंध है न ही संयुक्त राष्ट्र का. भारत के आंतरिक विषय पर अन्य कोई देश कुछ नहीं बोल सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement