21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी हड़ताल का समर्थन नहीं : नवल किशोर

कोलकाता : सीटू ने आगामी 6-7 तारीख और बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने 6, 7, 8 अगस्त को बंद की घोषणा की थी, लेकिन बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने अपने कदम पीछे खिंचते हुए बंद को वापस ले लिया है. पर सीटू की हड़ातल जारी रहेगी. उधर, एटक (एआइटीयूसी) समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी सीटू […]

कोलकाता : सीटू ने आगामी 6-7 तारीख और बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने 6, 7, 8 अगस्त को बंद की घोषणा की थी, लेकिन बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने अपने कदम पीछे खिंचते हुए बंद को वापस ले लिया है. पर सीटू की हड़ातल जारी रहेगी.

उधर, एटक (एआइटीयूसी) समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी सीटू के टैक्सी हड़ताल का समर्थन नहीं करेगा. इस संबंध में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वह सीटू के मांगों का समर्थन करते हैं पर बंद का नहीं.
उन्होंने कहा कि किराया वृद्धि, पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा गया है. सरकार को हम 15 अगस्त तक का समय दिये है. अगर 15 अगस्त तक हमारे मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो संगठन की ओर से वृहत्तर आंदोलन छेड़ा जायेगा.
इसके पहले 25 अगस्त को महानगर में एक कन्वेंशन का आयोजन किया जायेगा, जहां विभिन्न परिवहन संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन की ओर से सरकार से टैक्सी का न्यूनतम किराया 30 से बढ़ा कर 40 रुपये एवं वेटिंग चार्ज दो रुपये से बढ़ा कर तीन रुपये किये जाने की मांग की है.
उधर, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने बताया कि उनके मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बात हुई है. इसलिए बंद को वापस ले लिया गया है. जबकि सीटू के आला नेता अनादी साहू ने बताया कि छह व सात अगस्त टैक्सी हड़ताल हो कर रहेगा. ज्ञात केंद्रीय परिवहन बिल व किराया वृद्धि, पुलिसिया अत्याचार के खिलाख सीटू ने टैक्सी हड़ताल की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें