कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस्ट बंगाल के 100वें स्थापना दिवस पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस्ट बंगाल व वेस्ट बंगाल में कोई फर्क नहीं है. इस्ट बंगाल हो या मोहन बागान, फुटबॉल की दुनिया में सभी एक प्रकार है. फुटबॉल की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती.
Advertisement
इस्ट बंगाल व वेस्ट बंगाल में फर्क नहीं
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस्ट बंगाल के 100वें स्थापना दिवस पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस्ट बंगाल व वेस्ट बंगाल में कोई फर्क नहीं है. इस्ट बंगाल हो या मोहन बागान, फुटबॉल की दुनिया में सभी एक प्रकार है. फुटबॉल की कोई भौगोलिक सीमा नहीं […]
गौरतलब है कि पिछले दिनों मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने इस्ट बंगाल क्लब को लेकर विवादित बयान दिया था. गुरुवार को इस्ट बंगाल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नाम लिये बगैर तथागत राय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस्ट बंगाल क्लब सभी को प्यारा है.
इसका अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि भारतीय फुटबॉल के समर्थक जिस प्रकार से अपने क्लब को लेकर गर्व महसूस करते हैं, ऐसा पूरी दुनिया में कहीं और नहीं होता. क्लब का अपमान वे लोग सहन नहीं करेंगे. इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास, कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सहित इस्ट बंगाल के क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने गुरुवार को फुटबॉल क्लब इस्ट बंगाल को उसके 100 साल होने पर शुभकामनाएं दी. सुश्री बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा कि इस्ट बंगाल ने 100 पूरे करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. जुलाई 1920 में सफर शुरू हुआ और क्लब अब अपनी शताब्दी मना रहा है.
क्लब का लाल व सुनहरा रंग कई पीढ़ियों से लोखों फैंस का पैशन और पूरे देश का गौरव रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वर्षों में कई महान खिलाड़ी क्लब से जुड़े और क्लब को ट्रॉफियां दिलाने में मदद की. हर इस्ट बंगाल प्रशंसक के लिए यह खुशी का समय है.
वह क्लब के सभी सदस्य और फैन को बधाई देती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं आशा करती हूं कि यह क्लब अपनी सुनहरे सफर में लगातार आगे बढ़ता रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement