संघ की बढ़ती ताकत का मुकाबला करने के लिए बनेगी रणनीति
Advertisement
आज कोलकाता में देशभर से जुटेंगे नक्सली नेता, करेंगे मंथन
संघ की बढ़ती ताकत का मुकाबला करने के लिए बनेगी रणनीति कोलकाता : बिहार के जहानाबाद से रणवीर सेना के साथ मुकाबला करने वाले नक्सली नेताओं सहित जेएनयू कैंपस में लाल झंडा लहराने वाले नक्सली छात्र नेता, मानवाधिकार कार्यकर्ता और नागरिक समाज के बहुचर्चित चेहरों का जमावड़ा कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहा […]
कोलकाता : बिहार के जहानाबाद से रणवीर सेना के साथ मुकाबला करने वाले नक्सली नेताओं सहित जेएनयू कैंपस में लाल झंडा लहराने वाले नक्सली छात्र नेता, मानवाधिकार कार्यकर्ता और नागरिक समाज के बहुचर्चित चेहरों का जमावड़ा कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है. यहां भाकपा माले अपनी स्थापना की र्स्वण जयंती मनायेगी.
इस मौके पर भाजपा व फासीवादी राजनीति के मुकाबला के लिए रणनीति बनायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1969 को शहीद मीनार में एक मई को सभा करके कानू सान्याल ने भाकपा माले की नींव रखी थी. इसके बाद अगले साल बेहला में अंडर ग्राउंड रहते हुए उन्होंने पार्टी का पहला पार्टी कांग्रेस किया था. लंबे पाच दशकों के बाद एक बार फिर कोलकाता में नक्सलपंथी अपने स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाने जा रहे हैं.
चारु मजूमदार, कानू सान्याल, सुशीतल राय चौधुरी और सरोज दत्त द्वारा तैयार यह भाकपा माले 1972 के बाद कई बार बंटवारे का शिकार हुआ. सीपीआई (माओवादी) समेत नक्सलपंथियों का एक हिस्सा सशस्त्र जनयुद्द की राह पर निकल पड़ा लेकिन भाकपा माले अपनी विचारधारा के साथ समाज के मुख्यधारा में रहते हुए संसदीय व्यवस्था के तहत लोगों को लामबंद करते हुए नक्सली अलख जगाने में जुटा हुआ है.
इसी कड़ी के तहत सोमवार को संहति व प्रतिरोध सभा का आयोजन नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया है. इसी साल चारु मजूमदार की जन्म शतवार्षिकी भी है.
बदले हालात में नयी चुनौतियों के साथ इनको अब संघ और भाजपा का मुकाबला करना पड़ रहा है. माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया देश के विभिन्न हिस्सों से आये आदिवासी, अल्पसंख्यक महिला और छात्र-युवा प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पोलित ब्यूरो के सचिव कार्तिक पाल ने बताया कि इस सभा के पहले नवें दशक में विनोद मिश्रा की अगुवाई में वे लोग ब्रिगेड में सभा कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement