कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इटाहार से लापता हुईं तीन नाबालिग लड़कियों को रेलवे पुलिस बल (आरपीएएफ) के अधिकारियों की मदद से पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहगंज में ढूंढ़ निकाला है. घटना शनिवार की है.
Advertisement
बंगाल की तीन लापता लड़कियां यूपी में मिलीं
कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इटाहार से लापता हुईं तीन नाबालिग लड़कियों को रेलवे पुलिस बल (आरपीएएफ) के अधिकारियों की मदद से पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहगंज में ढूंढ़ निकाला है. घटना शनिवार की है. जानकारी के अनुसार इटाहार की रहनेवाली तीन लड़कियां शुक्रवार से लापता थीं. उन लड़कियों में एक ने किसी तरह […]
जानकारी के अनुसार इटाहार की रहनेवाली तीन लड़कियां शुक्रवार से लापता थीं. उन लड़कियों में एक ने किसी तरह से फोन पर अपने परिजनों को जानकारी दी कि उन्हें फरक्का एक्सप्रेस से मालदा से नयी दिल्ली ले जाया जा रहा है.
उक्त परिजन के जरिये मामले का पता कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी को भी चला, जो परिजन के परिचित हैं. उन्होंने इटाहार थाना के प्रभारी से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. पुलिस हरकत में आयी और फरक्का एक्सप्रेस का लोकेशन ट्रेस कर रेलवे पुलिस से संपर्क साधा.
साथ ही लड़कियों की तस्वीर भी उपलब्ध करायी. शाहगंज जंक्शन के आरपीएफ के इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व उनकी टीम जांच में जुट गयी. शाहगंज जंक्शन में फरक्का एक्सप्रेस के रुकते ही आरपीएफ की टीम उसमें सवार हो गयी.
तस्वीर की मदद से तीन लड़कियों को उन्होंने ढूंढ़ निकाला. उनके साथ दो युवक थे. शाहगंज के आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच के तहत लड़कियों से बात की गयी है. इटाहार पुलिस और बच्चियों के परिजनों से भी संपर्क किया गया है. लड़कियों को जौनपुर स्थित एक होम में रखा गया है.
लड़कियों के साथ मिले दोनों युवकों को जौनपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया. इस बारे में इटाहार थाना के प्रभारी अभिजीत दत्ता ने कहा है कि लड़कियों को लाने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement