19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह फ्लाइओवर बंद रहने से व्यवसायी आशंकित

कोलकाता : राज्य के व्यस्ततम फ्लाइओवर में से एक सियालदह फ्लाइओवर (विद्यापति सेतु) को टेस्ट के लिए चार दिनों तक बंद रखने का निर्देश पुलिस व राज्य प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है. इस खबर के बाद से ही ब्रिज के आसपास कारोबार करनेवाले व्यवसायी चिंतित हैं. उनका कहना है कि सियालदह ब्रिज […]

कोलकाता : राज्य के व्यस्ततम फ्लाइओवर में से एक सियालदह फ्लाइओवर (विद्यापति सेतु) को टेस्ट के लिए चार दिनों तक बंद रखने का निर्देश पुलिस व राज्य प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है. इस खबर के बाद से ही ब्रिज के आसपास कारोबार करनेवाले व्यवसायी चिंतित हैं. उनका कहना है कि सियालदह ब्रिज के आसपास व नीचे कुल मिलाकर 800-900 व्यवसायी अपना धंधा करते हैं.

यही नहीं, नफर बाबू बाजार और कोले मार्केट के रूप में दो बड़े थोक बाजार भी यहां मौजूद हैं. ब्रिज बंद रहने के कारण रात को ट्रक बाजार में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, जिससे व्यवसाय प्रभावित होने का डर बना हुआ है.
इस मामले में सियालदह फ्लाइओवर मर्चेंट एसोसिएशन के स्वपन नंदी ने बताया कि माझेरहाट फ्लाइओवर गिरने की घटना के बाद से सरकार ने राज्यभर के ब्रिज की जांच प्रक्रिया शुरू की है. रोजाना ब्रिज को पार करनेवाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हम सियालदह फ्लाइओवर की जांच में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेंगे.
बताया जा रहा है कि रोजाना सियालदह फ्लाइओवर के पास मौजूद बाजारों में रात को विभिन्न सामान लेकर करीब 300 बड़े ट्रक व छोटे वाहन ब्रिज से होकर बाजार में आते हैं. इनमें से करीब 100 वाहन 10 से 14 चक्केवाले होते हैं. इनके प्रवेश पर रोक लगने पर स्थिति प्रभावित हो सकती है. इन सब से अलग उत्तर 24 परगना व हावड़ा जिले से 40 से 50 सब्जी की गाड़ियां रोजाना इन बाजारों में आती हैं.
15 से 18 अगस्त तक बंद रहेगा फ्लाइओवर
मार्केट में बाहर से ट्रक नहीं आये, तो प्रभावित हो सकता है कारोबार
सिर्फ लोड कैपेसिटी टेस्ट है बाकी : सियालदह फ्लाइओवर को बिना बंद किये इसकी हैमरिंग, यूपीडी, कोर कटिंग व टोपोग्राफी जांच पूरा हो चुकी है. 15 से 18 अगस्त के बीच ब्रिज के एक छोर से लेकर दूसरे तक अस्थायी पिलर की मदद से अब लोड कैपेसिटी टेस्ट पूरा होगा, जिससे ब्रिज कितनी टिकाऊ है, इसका पता चल सके.
पुलिस ने बताया कि बेलियाघाटा की तरफ से आनेवाले छोटे वाहनों को ब्रिज के नीचे से एनआरएस अस्पताल की तरफ से मार्केट में प्रवेश करवाया जायेगा. बड़ी लॉरियों को धर्मतल्ला से प्राची सिनेमा के पास से मार्केट में प्रवेश कराया जायेगा.
कमल दे, कोले मार्केट वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
पुलिस व प्रशासन काे मदद करने को तैयार हैं. व्यवसायियों व ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो.
परेश मंडल, सब्जी विक्रेता संगठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें