कोलकाता : धर्मतला में आयोजित 21 जुलाई की शहीद दिवस सभा में शामिल होने पूर्व बर्दवान से आ रही एक गर्भवती महिला ने बीच रास्ते में ही एक बच्ची को जन्म दिया. इस दिन को जीवनभर के लिए यादगार बनाने के लिए दंपती बच्ची का नाम एकुशी रखने का निर्णय किया.
Advertisement
रास्ते में हुआ बच्ची का जन्म, नाम रखा एकुशी
कोलकाता : धर्मतला में आयोजित 21 जुलाई की शहीद दिवस सभा में शामिल होने पूर्व बर्दवान से आ रही एक गर्भवती महिला ने बीच रास्ते में ही एक बच्ची को जन्म दिया. इस दिन को जीवनभर के लिए यादगार बनाने के लिए दंपती बच्ची का नाम एकुशी रखने का निर्णय किया. घटना उत्तर कोलकाता के […]
घटना उत्तर कोलकाता के डनलप मोड़ के पास रविवार सुबह 10.30 बजे के करीब की है. पूर्व बर्दवान के नीलपुर की रहनेवाली मेधा सरकार सात महीने से गर्भवती थी.
वह तृणमूल कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता भी है. हर बार 21 जुलाई की सभा में आने के कारण इस बार भी ऐसी स्थिति होने के बावजूद वह खुद को रोक नहीं पायी और अपने पति अजीत सरकार के साथ सभा में शामिल होने के लिए बस में सवार हो गयी. पूर्व बर्दवान से कोलकाता आने के क्रम में रविवार को जब बस डनलप क्रॉसिंग में पहुंची, तभी मेधा को प्रसव पीड़ा हुई.
बस में सभी तृणमूल समर्थकों के सामने वह दर्द से कराहने लगी, तुरंत उसे वहां से बरानगर स्टेट जनरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसने एक बच्ची को जन्म दिया. मेधा के पति अजीत सरकार ने बताया कि दोनों मां-बेटी स्वस्थ हैं. इस यादगार दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए दोनों ने मिलकर परिवार की सहमति से बच्ची का नाम एकुशी रखने का फैसला किया है.
बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना अंतर्गत नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक बच्ची को अमरूद देने के बहाने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना प्रकाश में आयी है. गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह की कड़ी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार नरेंद्रपुर थाना के खेयादा में रहनेवाली बच्ची 15 जुलाई से अपने घर से गायब थी.
पुलिस ने उसे ढूंढने में पूरा जोर लगा दिया. जांच के दौरान ट्रैकर कुत्ते और ड्रोन जैसे साधनों का प्रयोग किया गया. पुलिस को असगर नामक एक व्यक्ति पर शक था. पुलिस ने संदिग्ध असगर की गिरफ्तारी के लिए हावड़ा, हुगली आदि सहित कई स्थानों पर छापेमारी भी की.
लंबे प्रयास के बाद असगर को शनिवार की रात सोनारपुर स्टेशन से पकड़ा गया. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी असगर ने कबूल किया कि उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. शव को जंगल में फेंक दिया. आरोपी के बयान के अनुसार पुलिस ने शनिवार की रात लगभग दो बजे के आसपास लड़की का शव बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement