कोलकाता: ग्राहक के वेश में महानगर के पॉश इलाके में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े रिवाल्वर दिखा कर लूट की कोशिश की घटना से सनसनी फैल गयी. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के बीके मार्केट में सोमवार दोपहर 3.20 के करीब घटी.
हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो बदमाशों में से एक को धर दबोचा, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल कुशवाहा (20) है. वह झारखंड के गिरिडीह के बिरनी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यहां एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बन कर दो युवक आये और मंगलसूत्र दिखाने की मांग की. इसी दौरान उनमें से एक युवक ने जेब से रिवाल्वर निकाल कर दुकान के कर्मचारी के सिर पर तान दिया.
तभी आसपास के लोग शोर मचाने लगे. जिसके बाद लूट के पहले उसमें से एक युवक भाग निकला, लेकिन दूसरे युवक को लोगों ने दबोच लिया. शेक्सपीयर सरणी थाने को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस राहुल से पूछताछ कर घटना के पीछे असली मकसद को जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में राहुल के फरार साथी को भी दबोच लिया जायेगा. उधर, दिनदहाड़े इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही.