28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक का भय दिखा कर छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

आरोपी के आवास से दो कारतूस बरामद कोलकाता : कोचिंग सेंटर में बंदूक का भय दिखाकर महानगर स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा नौ की एक छात्रा से दुष्कर्म व यौन शोषण करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम राजीव चक्रवर्ती (50) है. घटना की शिकायत पीड़िता […]

आरोपी के आवास से दो कारतूस बरामद

कोलकाता : कोचिंग सेंटर में बंदूक का भय दिखाकर महानगर स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा नौ की एक छात्रा से दुष्कर्म व यौन शोषण करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम राजीव चक्रवर्ती (50) है. घटना की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को बांसद्रोणी थाना में दर्ज करायी.
नेताजी नगर इलाका स्थित आरोपी शिक्षक के आवास में छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ वहां से दो कारतूस बरामद किये. हालांकि घर से कोई आग्नेयास्त्र नहीं मिला है. आरोपी के खिलाफ बांसद्रोणी थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करायी गयी है. साथ ही नेताजी नगर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दायर किया गया है.
कई दिनों तक यौन शोषण का आरोप :
आरोप के अनुसार राजीव कोचिंग सेंटर में पीड़िता से कई दिनों तक यौन शोषण करता रहा. इस बारे में किसी को बताने पर आरोपी छात्रा को जान से मारने की धमकी देता था. भय के कारण छात्रा अपने परिजनों को आपबीती नहीं बता पा रही थी.
अचानक छात्रा के अस्वस्थ होने व कोचिंग सेंटर जाने में आनाकानी करने के बाद परिजनों को संदेह हुआ. परिजनों के कई बार पूछने पर छात्रा ने पूरी बात बता दी. मामले का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों ने बांसद्रोणी थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा था. सूत्रों के अनुसार इसके पहले भी आरोपी पर छात्राओं से यौन शोषण के आरोप लगे थे. पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है.
आरोपी को पुलिस हिरासत :
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा है कि मंगलवार को आरोपी शिक्षक को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे आठ दिनों तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें