कोलकाता : रविवार को तृणमूल कांग्रेस की श्रृंखला रक्षा कमेटी की बैठक में विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्ता का कामकाज देखने की जिम्मेदारी उपमेयर तापस चट्टोपाध्याय को सौंपी गयी है.
Advertisement
कोलकाता : देर रात हुई मुकुल राय और सब्यसाची के बीच बैठक
कोलकाता : रविवार को तृणमूल कांग्रेस की श्रृंखला रक्षा कमेटी की बैठक में विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्ता का कामकाज देखने की जिम्मेदारी उपमेयर तापस चट्टोपाध्याय को सौंपी गयी है. हालांकि अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी लेंगी. बैठक में ऑब्जर्वर के रूप में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर […]
हालांकि अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी लेंगी. बैठक में ऑब्जर्वर के रूप में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम मौजूद थे. इस फैसले के बाद रविवार की रात को सब्यसाची दत्ता से मिलने के लिए भाजपा नेता मुकुल राय विधाननगर पहुंचे.
वहां स्वीमिंग पुल एसोसिएशन में दोनों के बीच बैठक हुई. राजनीतिक दृष्टिकोण से मेयर का कामकाज देखने की जिम्मेदारी उपमेयर को देने के बाद होने वाली बैठक काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले भी मुकुल राय ने सब्यसाची दत्ता से उनके घर पर मुलाकात की थी.
सब्यसाची से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुए मुकुल राय ने कहा कि वह यहां एक भाजपा नेता के तौर पर नहीं आये हैं. सब्यसाची से मुलाकात बड़े भाई के नाते की है. मौजूदा स्थिति को लेकर उन्हें कुछ सुझाव दिये हैं. सब्यसाची के भाजपा में शामिल होने के कयास के बारे में पूछे जाने पर मुकुल राय ने कहा कि अभी तक तो सब्यसाची ने ऐसी कोई इच्छा नहीं व्यक्त की है.
मुकुल राय से हुई बातचीत को लेकर सब्यसाची से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधाननगर स्वीमिंग पुल एसोसिएशन में कोई भी अतिथि के तौर पर आ ही सकता है. यदि कोई उनके घर आयेगा तो व्यक्तिगत तौर पर उनकी आवभगत वे अवश्य करेंगे. वैसे मुकुल राय मेरे बड़े भाई जैसे हैं. उन्हें लगा कि मैं परेशानी में हूं इसलिए वे उनसे मिलने आ गये.
बोले मुकुल : सब्यसाची से मुलाकात बड़े भाई के नाते की है. उन्हें कुछ सुझाव दिये हैं
बोले सब्यसाची : मुकुल मेरे बड़े भाई जैसे हैं. उन्हें लगा कि मैं परेशानी में हूं, इसलिए वे मिलने आ गये.
तृणमूल का अंदरुनी मामला : दिलीप
कोलकाता. विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्ता को मेयर पद से हटाये जाने की आशंका पर भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोई भी टिप्पणी करने के इंकार कर दिया है. इस मामले में दिलीप घोष ने कहा कि यह तृणमूल का आपसी मामला है. तृणमूल का मामला वही सुलझाये. इसमें मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement