कोलकाता : उल्टा रथ उत्सव में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा-पुरी के बीच एक स्पेशल ट्रेन (03005 अप/03006 डाउन) चलाने का निर्णय लिया गया है.
03005 अप नौ जुलाई (मंगलवार) को हावड़ा से 23.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.35 बजे पुरी पहुंचेगी. वहीं डाउन स्पेशल 03006 दस जुलाई (बुधवार)को 14.00 बजे पुरी से चलेगी