राज्य सरकार ने जारी किये निर्देश
Advertisement
रास्ता बंद कर नहीं बनेगा पूजा पंडाल
राज्य सरकार ने जारी किये निर्देश कोलकाता : राज्य सरकार ने दुर्गापूजा आयोजकों को स्पष्ट कर दिया कि अब रास्तों को बंद कर पूजा पंडाल का निर्माण नहीं होगा. किसी भी बड़े रास्ते पर पंडाल नहीं बनाया जा सकता. साथ ही पूजा आयोजकों को कहा गया है कि सड़क जाम की स्थिति भी पैदा नहीं […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने दुर्गापूजा आयोजकों को स्पष्ट कर दिया कि अब रास्तों को बंद कर पूजा पंडाल का निर्माण नहीं होगा. किसी भी बड़े रास्ते पर पंडाल नहीं बनाया जा सकता. साथ ही पूजा आयोजकों को कहा गया है कि सड़क जाम की स्थिति भी पैदा नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में गुरुवार को राज्य सचिवालय की ओर से प्रदेश के सभी पुलिस थानों को निर्देश भेजे गये. सरकार ने सभी थानों को यह जानकारी पूजा कमेटियों तक पहुंचाने को कहा है. राज्य सरकार ने कहा है कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पिछले साल दुर्गापूजा के दौरान कई जगह सड़क जाम की स्थिति पैदा हुई थी. इस संबंध में सचिवालय को शिकायतें मिली थीं. इन शिकायतों के आधार पर निर्देश जारी किये गये हैं. निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कहीं पूजा पंडाल के कारण सड़क जाम की स्थिति या लोगों को परेशानी होने की संभावना भी दिखती है तो ऐसी स्थिति में उस जगह पंडाल निर्माण की अनुमति नहीं होगी. यह निर्देश कोलकाता के साथ राज्य के सभी जिलों के लिए है. आदेश की प्रति सभी थानों के साथ पूजा कमेटियों को भी भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement