कोलकाता : गर्मियों में यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 13 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें पांच जुलाई से 28 जुलाई तक सांतरागाछी से चेन्नई के बीच चलेंगी. ट्रेन संख्या 02841 सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल ट्रेन प्रति शुक्रवार 12.40 में सांतरागाछी से रवाना होकर शनिवार शाम 16.40 में चेन्नई पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 02842 चेन्नई-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन हर शनिवार शाम 18.20 बजे चेन्नई से रवाना होकर शनिवार रात 23.40 में सांतरागाछी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में चार एसी-2 टायर, पांच एसी-3 टायर, चार स्लीपर क्लास डिब्बे होंगे. यात्रा के दौरान खड़गपुर, भद्रक, जाजपुर क्योनझार रोड, भुवनेश्वर, खुरदा रोड, ब्रह्मापुर, विजीयानाग्राम, दुववाड़ा, राजामुंद्री, विजयवाड़ा व नेल्लोर स्टेशन पर रूकेगी.