आसनसोल : राशनिंग व्यवस्था में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ रेलपार के धादका स्थित स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि राशन शॉप वाले जरूरतमंदों के साथ धोखा कर अपनी जेब भर रहे हैं. उषा देवी गुप्ता, सुनीता देवी, प्रदीप बनर्जी, कन्हैया प्रसाद आदि ने नेतृत्व किया. एक घंटे तक चले सड़क जाम आंदोलन को पुलिस ने आश्वासन देकर समाप्त कराया. नागरिकों ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत राशन शॉप में चीनी, मैदा, चना दाल, मास्टर्ड ऑयल आदि आवंटित किये गये हैं.
कई इलाकों के राशन शॉप में इनका वितरण किया जा रहा है. लेकिन स्थानीय राशन शॉप वाले इसके वितरण में अनियमितता बरत रहे हैं. प्रति कार्ड में इन सामग्री को वितरण करना है, लेकिन प्रति कार्ड अनुसार इसका वितरण नहीं किया जा रहा. किसी को भी पूरी सामग्री उचित मात्र में नहीं मिल रही. जब तक उनके साथ इंसाफ नहीं होता. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.