कोलकाता : राज्य में चुनाव के बाद से ही हिंसा जारी है. भाटपाड़ा में धारा 144 लगा दी गयी है. इस स्थिति के मद्देनजर कोलकाता के मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मेयर ने कहा कि बंगाल में तनाव फैलाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में कुछ सीट जीत कर पूरे राज्य पर कब्जा करने के फिराक में है.
Advertisement
बंगाल को भाटपाड़ा नहीं बनने देंगे : फिरहाद
कोलकाता : राज्य में चुनाव के बाद से ही हिंसा जारी है. भाटपाड़ा में धारा 144 लगा दी गयी है. इस स्थिति के मद्देनजर कोलकाता के मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मेयर ने कहा कि […]
इसलिए गुजरात व मुजफ्फरनगर की तरह बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है. भाटपाड़ा में यूपी बिहार से गुंडों को लाकर दंगा करवाया जा रहा है. हम पूरे बंगाल को भाटपाड़ा नहीं होने देंगे. श्री हकीम ने कहा कि गुजरात और मुजफ्फरनगर की तरह ही बंगाल में दंगा फैलाने की कोशिश की जा रही है. चुनाव के पहले से उत्तर 24 परगना का भाटपाड़ा अशांत है.
मेयर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने केवड़तल्ला महाशमशान घाट पहुंचे थे. मेयर के साथ कोलकाता नगर निगम की चैयरपर्सन व सांसद माला राय, संदीप बख्शी समेत तृणमूल के अन्य नेता भी केवड़तल्ला पहुंचे थे. मेयर ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा से तृणमूल कांग्रेस की विचारधारा अलग है, लेकिन हम बंगाल के सभी मनीषियों का सम्मान करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement