12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट परिसेवा बंद रहने से परेशान रहे लोग

कोलकाता : लोगों के रोजमर्रा जीवन से जुड़ी रहने वाली इंटरनेट सेवा अगर न हो तो क्या होगा? इसका जवाब उत्तर 24 परगना के लोगों को गुरुवार रात से शुक्रवार आधी रात तक मिल चुका था. भाटपाड़ा में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से बनगांव, बैरकपुर और बशीरहाट सब डिवीजन के एकाध थाना […]

कोलकाता : लोगों के रोजमर्रा जीवन से जुड़ी रहने वाली इंटरनेट सेवा अगर न हो तो क्या होगा? इसका जवाब उत्तर 24 परगना के लोगों को गुरुवार रात से शुक्रवार आधी रात तक मिल चुका था.

भाटपाड़ा में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से बनगांव, बैरकपुर और बशीरहाट सब डिवीजन के एकाध थाना इलाकों को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर इंटरनेट परिसेवा को गुरुवार रात सात बजे से शुक्रवार पूरे दिन बंद रखी गयी थी. प्रशासन के मुताबिक, कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए यह जरूरी था.
प्रशासन को आशंका थी कि इंटरनेट का इस्तेमाल अफवाह फैलाने से लेकर कानून-व्यवस्था को भंग करने तक के लिए किया जा सकता है. हालांकि हिंसा प्रभावित इलाके, भाटपाड़ा व कांकीनाड़ा के साथ-साथ जिले के अधिकांश इलाके में इंटरनेट परिसेवा के बंद हो जाने से आमलोगों काफी परेशान रहे.
अपने दिन की शुरुआत व्हाट्सऐप मैसेजेस को चेक करके वालों के लिए शुक्रवार का दिन बदला-बदला सा था. हाथों में स्मार्टफोन लिए लोगों को केवल फोन करने या एसएमएस करने की ही सुविधा हासिल थी. घरों में सारा दिन गुजारने वाली महिलाएं जहां टीवी पर मिस करने वाले धारावाहिकों को अपने स्मार्टफोन पर न देख पाने से परेशान थीं वहीं किशोर व युवा न तो अपने व्हाट्सऐप ग्रुप से कनेक्ट हो पा रहे थे और न ही फेसबुक की आभाषी दुनिया का हाल-चाल जान पा रहे थे. न केवल सोशल मीडिया की गैरमौजूदगी बल्कि इंटरनेट परिसेवा के बंद रहने से डिजिटल पेमेंट पर निर्भर रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
एक दिन के लिए उनका पेमेंट ठप हो गया. कारोबार से जुड़े रहने वाले लोगों की दिक्कतें और भी थीं. अपना मेल या व्हाट्सऐप ऐक्सेस न कर पाने की वजह से वह अपने ग्राहकों से कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे. कइयों को मजबूरन ट्रेन या बस पकड़कर इलाके से दूर निकलकर इंटरनेट परिसेवा लेनी पड़ी. उल्लेखनीय है कि 2014 में बशीरहाट में भी हिंसा के बाद इलाके में इंटरनेट परिसेवा बंद कर दी गयी थी. हालांकि इतने बड़े क्षेत्र में इंटरनेट को बंद करने का उदाहरण राज्य में पहले कभी देखने को नहीं मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें