कोलकाता : राज्यभर में रविवार को लगातार छठे दिन जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने फेसबुक के जरिये फिर जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने का आवेदन किया. श्री चटर्जी ने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार पर राज्य में शांति बहाली, राज्य की उन्नति का दायित्व रहता है, उसी तरह सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों पर भी जनता का इलाज कर उसे स्वस्थ रखने का दायित्व रहता है.
Advertisement
हड़ताल खत्म करें जूनियर डॉक्टर : पार्थ
कोलकाता : राज्यभर में रविवार को लगातार छठे दिन जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने फेसबुक के जरिये फिर जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने का आवेदन किया. श्री चटर्जी ने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार पर राज्य में शांति बहाली, राज्य की उन्नति का दायित्व रहता […]
उन्होंने जिन मांगों पर हड़ताल शुरू की है, वह काम स्वाभाविक रखकर भी संभव हो सकता था. लेकिन इलाज बंद कर लोगों को तकलीफ में रखकर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करना कहां तक जायज है. मुख्यमंत्री ने उनकी सभी शर्ते मान ली हैं.
सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा पर नयी रणनीति बनायी गयी है. जल्द ही उन पर अमल किया जायेगा. इतना सब होने के बाद भी वे क्यों हड़ताल जारी रखे हैं. अब वे मीडिया के सामने बातचीत के लिए नयी शर्त रखे हैं. उनका सवाल है कि उनके ऐसा करने से क्या दोनों की विश्वसनीयता खत्म नहीं होगी. पार्थ चटर्जी ने डॉक्टरों को अपनी शर्त पर फिर से सोचने व हड़ताल खत्म करने का आवेदन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement