कोलकाता : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्व रेलवे ने सीएसआर के तहत इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड व राइट्स के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के 100 रेलवे स्टेशनों में शौचालय बनाने का फैसला किया है. इसके लिए मंगलवार को पूर्व रेलवे, इसीएल व राइट्स के बीच समझौता हुआ. यह परियोजना बंगाल राज्य के 100 रेलवे स्टेशनों पर लागू की जायेगी.
Advertisement
बंगाल के 100 रेलवे स्टेशनों में बनेंगे शौचालय
कोलकाता : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्व रेलवे ने सीएसआर के तहत इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड व राइट्स के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के 100 रेलवे स्टेशनों में शौचालय बनाने का फैसला किया है. इसके लिए मंगलवार को पूर्व रेलवे, इसीएल व राइट्स के बीच समझौता हुआ. यह परियोजना बंगाल राज्य के 100 रेलवे स्टेशनों […]
इस योजना पर लगभग 26 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक एसएस गहलोत की उपस्थिति में इस समझौते पर पूर्व रेलवे के चीफ प्लानिंग एंड डिजाइन इंजीनियर अनुज मित्तल, इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (डब्ल्यू एंड सीएसआर) आरके श्रीवास्तव और राइट्स के (आरपीओ नॉर्थ) पीआर कुमार ने हस्ताक्षर किये. इस मौके पर पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक एसएस गहलोत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने के लिए यह समझौता किया गया है. इस योजना के क्रियान्वयन के बाद आम लोग भी इन शौचालयों का प्रयोग कर पाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement