कोलकाता: 24 घंटे के अंदर महानगर के दो अलग जगहों पर बाइक पर सवार होकर छिनताई की वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. दोनों ही मामले में थाने में शिकायत दर्ज होने के बावजूद बदमाशों को दबोचा नहीं जा सका है.
पहली घटना सव्रे पार्क इलाके में सोमवार शाम को घटी. यहां कांता राय (60) नामक एक महिला किसी काम के सिलसिले में शाम को 3.15 के करीब घर से निकली थी. अचानक राशमोहन भद्र रोड के पास बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां आये और उसके गले से 12 ग्राम सोने का चेन छीन कर भाग निकले.
शोर मचाने के बावजूद किसी को पकड़ा नहीं किया जा सका. इसके बाद पीड़िता सेकेंड स्ट्रीट स्थित घर में पहुंच कर उसने घटना की जानकारी घरवालों को दी. जिसके बाद घरवाले उसे साथ लेकर सव्रेपार्क थाने में पहुंचे. जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. दूसरी घटना नेताजीनगर इलाके में शाम सात बजे के करीब घटी. यहां जयश्री सेन गुप्ता (45) नामक एक महिला काम खत्म कर घर लौट रही थी. इसी समय शहीद नगर के पास खानपुर रोड में बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आये और चेन छीन कर भाग निकले. महिला जोड़ा बागान रोड की रहने वाली है. घटना के बाद नेताजीनगर थाने में उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. महानगर में एक के बाद एक छिनताई की बढ़ती घटनाओं से महिलाओं के मन में भय व्याप्त हो रहा है. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं लगा सकी तो बदमाशों का मनोबल बढ़ेगा.
वहीं तीसरी घटना वाटगंज इलाके के रमा नाथ पाल लेन इलाके में घटी.यहां उमा गुप्ता नामक एक युवती के गले से सोने का हार छीन कर दो बाइक सवार भाग निकले थे. घटना के बाद पीड़िता ने वाटगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.