कोलकाता: पार्क स्ट्रीट से घोड़ा खरीदने के सिलसिले में दक्षिण 24 परगना के लक्ष्मीकांतपुर गये एक युवक का अपहरण कर कर लिया गया. युवक का नाम शेख आमिर (18) है. वह पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग लेन का रहने वाला है. हाल ही में एक घोड़ागाड़ी खरीदने का फैसला उसने किया था.
किसी ने उसे दक्षिण 24 परगना के लक्ष्मीकांतपुर में कम कीमत पर घोड़ा मिलने की जानकारी दी. जिसके कारण वह घोड़ा खरीदने वहां गया था. पीड़ित युवक का आरोप है कि दो युवक लक्ष्मीकांतपुर स्टेशन पर उससे संपर्क कर कम कीमत पर घोड़ा दिलाने के बहाने स्टेशन से उसे गांव के अंदर गुप्त जगह में ले गये. वहां उसके फोन से घर में फोन कर पांच लाख रुपये मांगने को कहा.
उनकी बातें मान कर खुद के अपहरण की जानकारी देते हुए पांच लाख रुपये देने की बात घरवालों से कही. इसी बीच मांगे गये रुपये से कुछ कम रुपये देने को लेकर दोनों में समझौता हुआ. इसी बीच शेख आमिर मौका देखकर वहां से भाग कर घर पहुंचा और सारी बात घरवालों को बतायी. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस घटना के तह तक जा कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.