19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जगदल थाना का घेराव करेंगे अर्जुन सिंह

कानून-व्यवस्था बनाये रखने की मांग पर होगा धरना-प्रदर्शन जय श्रीराम का नारा लगने पर हटाये गये जगदल के थाना प्रभारी कोलकाता : इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने की मांग पर शनिवार को बैरकपुर लोकसभा से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह जगदल थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें स्थानीय भाजपा विधायक पवन सिंह, पार्षद […]

कानून-व्यवस्था बनाये रखने की मांग पर होगा धरना-प्रदर्शन

जय श्रीराम का नारा लगने पर हटाये गये जगदल के थाना प्रभारी
कोलकाता : इलाके में कानून व्यवस्था कायम रखने की मांग पर शनिवार को बैरकपुर लोकसभा से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह जगदल थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें स्थानीय भाजपा विधायक पवन सिंह, पार्षद सौरभ सिंह समेत कई भाजपा नेता व समर्थक शामिल होंगे. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के बाद भाटपाड़ा, कांकीनाड़ा व जगदल इलाके में भारी हिंसा व आजगनी की वारदातें हुईं.
इस पर भाजपा की ओर से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाये गये. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुरुवार यहां के लोगों को बाहरी व अपराधी कहे जाने पर लोगों में सीएम के प्रति नाराजगी देखी गयी है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी नैहाटी में एक सभा में शामलि होने गयी थीं और लौटते समय भाटपाड़ा इलाके में ममता के काफिले के पास लोग जयश्री राम का नारा लगाने लगे. इससे गुस्सायी सीएम अपनी कार से उतरीं और फटकार लगाने लगीं और नारा लगा रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई का पुलिस को निर्देश भी दिया. गुरुवार की रात को मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
नाराज सीएम ने किया थाना प्रभारी का तबादला
जय श्रीराम का नारा लगाये जाने से नाराज सीएम ने जगदल थाना प्रभारी का तबादला कर दिया. बता दें कि बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर थाना के कोर्ट इंस्पेक्टर चंद्रशेखर दास को जगदल थाने का प्रभारी बनाया गया. वहीं जगदल थाने के प्रभारी रहे अर्विंदम मुखर्जी को बोलपुर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर और बोलपुर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर सुमंत बि‌श्वास को इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (सीआइडी) में पोस्ट पर स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें