कोलकाता : प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल का जो राजनीतिक माहौल है, उसको देखते हुए यह कहना लाजमी है कि लोग स्वेच्छा से तृणमूल कांग्रेस में नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए ममता बनर्जी की अहंकारी नीति, उनका दंभ जिम्मेवार है. ममता बनर्जी को लगता है कि वह अपनी पार्टी के असामाजिक तत्वों व पुलिस के दम पर दमनकारी कार्रवाई करते हुए लोगों पर शासन कर लेंगी. यह उनकी गलतफहमी है. खुद ममता बनर्जी को अब यह बात समझ में आ रही है कि वह एक के बाद एक ब्लंडर कर रही हैं.
जनता को जैसे ही मौका मिल रहा है, उनकी गलतियों पर वह चौका जड़ते हुए माकूल जवाब दे रही है. साल 2019 के सेमीफाइन में और प्रधानमंत्री की गुगली से जिस तरह से बोल्ड आउट हुई हैं, उसके बाद फाइनल में जब पूरी भाजपा का एक साथ मुकाबला उनको करना पड़ेगा तो उनको हकीकत का पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक नेता तृणमूल से पल्ला झाड़ते हुए भाजपा का दामन पकड़ रहे हैं, उसको देखते हुए कहा कहा सकता है कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की जमीन पर तृणमूल कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा.