कोलकाता : अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस है. पिछले आठ वर्षों में बंगाल सरकार ने महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कई पहल की है.
इनमें मदर एंड चाइल्ड हब, ब्रेस्ट मिल्क बैंक, गर्भवती महिलाओं के लिए वेटिंग हट्स आदि की स्थापना शामिल है. हम उनके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि करना जारी रखेंगे. यहां बता दें कि वर्ष 1983 में 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस घोषित किया गया था.
उस दिन से लेकर आज तक इसका पालन महिलाओं और स्वास्थ्य समूहों द्वारा किया जाता है. लैटिन अमेरिकी एवं कैरेबियाई महिला स्वास्थ्य संघ (एलएसीडब्ल्यूएचएन) तथा प्रजनन अधिकार (डब्ल्यूजीएनआरआर) के लिए महिलाओं का वैश्विक संघ इस अभियान को सफ़ल बनाने के लिए मिलकर काम करता हैं.