12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और अधिक पिछड़ गया बंगाल : साहा

कोलकाता. फारवर्ड ब्लॉक के पूर्व विधायक जीवन प्रकाश साहा ने कहा कि बंगाल में 20 मई 2011 को 34 साल के बाद परिवर्तन हुआ और ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाली. आज 37 महीना बीत चुका है, लेकिन उसके बाद भी पश्चिम बंगाल को विकास की सही दशा व दिशा […]

कोलकाता. फारवर्ड ब्लॉक के पूर्व विधायक जीवन प्रकाश साहा ने कहा कि बंगाल में 20 मई 2011 को 34 साल के बाद परिवर्तन हुआ और ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाली. आज 37 महीना बीत चुका है, लेकिन उसके बाद भी पश्चिम बंगाल को विकास की सही दशा व दिशा नहीं मिली.

औद्योगिक, सामाजिक या किसी भी दृष्टि से देखें तो आज बंगाल वामफ्रंट के शासनकाल से भी अधिक पिछड़ चुका है. राज्य में अशांति, लूट, भ्रष्टाचार एवं तानाशाही सरकार चल रही है. आगामी 16 जुलाई को धर्मतल्ला के वाई चैनल में फारवर्ड ब्लॉक की ओर से आयोजित होने वाले 12 घंटे के धरना- प्रदर्शन के समर्थन में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक युवा लीग, बड़ाबाजार की ओर से आयोजित जनसभा को वे संबोधित कर रहे थे.

कैंनिग स्ट्रीट एवं एनएस रोड संगम स्थल पर आयोजित सभा में श्री साहा ने कहा कि जिस तरह से राज्य में राजनीतिक हिंसा व महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है यह गणतंत्र का हनन है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. फारवर्ड ब्लाक बड़ाबाजार जिला सचिव भोला प्रसाद सोनकर ने कहा कि राज्य सरकार के सह प्राप्त असामाजिक तत्व ही बंगाल में अशांति का माहौल बनाये हुए है.

राज्य सरकार के नेता व मंत्री राज्य के विकास पर जोड़ देने के बजाय अपने विकास पर अधिक जोड़ दे रहे हैं. वृहत्तर बड़ाबाजार क्षेत्र में सत्ताधारी पक्ष द्वारा व्यवसायी एवं हॉकर वर्ग से वसूली की जा रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस सभा को कोलकाता जिला युवा लीग के नेता सुदीप्त बनर्जी, अमल देव, श्रीकांत सोनकर, मनोज गुप्ता सहित अन्य ने संबोधित किया. श्रीकांत सोनकर ने बताया कि 16 जुलाई को आयोजित होनेवाले धरने में वृहत्तर बड़ाबाजार से सैकड़ों की संख्या में फारवर्ड ब्लॉक समर्थक शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें