21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिले के लिए सीयू की हेल्पलाइन

कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले के लिए वेबसाइट अपडेट की गयी कोलकाता : आइसीएसई (12वीं) व सीबीएसइ (12वीं) की परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हालांकि अभी उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे नहीं आये हैं लेकिन कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. कई कॉलेजों ने एडमिशन के लिए अपना कट ऑफ मार्क्स […]

कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले के लिए वेबसाइट अपडेट की गयी

कोलकाता : आइसीएसई (12वीं) व सीबीएसइ (12वीं) की परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हालांकि अभी उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे नहीं आये हैं लेकिन कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. कई कॉलेजों ने एडमिशन के लिए अपना कट ऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिया है. कई कॉलेजों की वेबसाइट को नये तरीके से अपडेट किया जा रहा है.
चित्तरंजन कॉलेज के प्रिंसिपल श्यामल चटर्जी ने बताया कि सभी कॉलेजों में दाखिले से लेकर फीस जमा होने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. कॉलेजों की वेबसाइट को तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से अपग्रेड किया जा रहा है. वहीं इसके लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने दाखिले के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर (033-2241-0344, 2257-3376) जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन 9 जून से 6 जुलाई तक खुली रहेगी.
हेल्पलाइन के इंचार्ज संदीप सेन का कहना है कि एडमिशन की कोई भी समस्या होने पर छात्र इस नंबर पर फोन कर सकते हैं. रविवार के दिन यह बंद रहेगी. यूनिवर्सिटी से एफिलियेडेट कॉलेजों में दाखिले के लिए अलग-अलग तिथियां घोषित की गयी हैं. सभी कॉलेजों को यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित समय के अंदर ही दाखिले का विवरण व उपलब्ध सीटों का विवरण भेजना होगा. हालांकि सेंट जेवियर्स कॉलेज व गोयनका कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
महाराजा मानिंद्र चंद्र कॉलेज में दाखिले के लिए 12 जून से प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बेथुन कॉलेज में ऑनलाइन दाखिला के लिए आवेदन 17 जून तक, आशुतोष कॉलेज में 18 जून तक स्वीकार किये जायेंगे. सिटी कॉलेज व सुरेंद्रनाथ कॉलेज में दाखिला के लिए आवेदन 17 जून तक स्वीकार किये जायेंगे. दाखिले से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर अपडेट की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें