झूठी खबर फैलानेवालों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की दी चेतावनी
Advertisement
बायोपिक से मेरा कोई संबंध नहीं : ममता
झूठी खबर फैलानेवालों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की दी चेतावनी कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को फिल्म ‘बाघिनी’ से जोड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है. ममता ने बुधवार को टि्वटर पर जारी बयान में कहा : किसी फिल्म को मुझसे या मेरी […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को फिल्म ‘बाघिनी’ से जोड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है.
ममता ने बुधवार को टि्वटर पर जारी बयान में कहा : किसी फिल्म को मुझसे या मेरी पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वह स्पष्ट करना चाहती हैं कि यह झूठी खबर फैलायी जा रही है. मेरा बायोपिक से कोई संबंध नहीं है. यदि कुछ युवाओं ने कहानियां एकत्र कर फिल्म बनायी है, तो यह उनके ऊपर है. मुझसे संबंधित नहीं है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. कृपया झूठ फैलाकर मानहानि का मुकदमा करने के लिए मजबूर न करें.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने ममता के जीवन पर बनी फिल्म बाघिनी के प्रदर्शन पर मतगणना होने तक रोक लगा दी है.फिल्म के निर्देशक नेहल दत्त ने साफ किया है कि यह फिल्म ममता की बायोपिक नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण परिवार की महिला संघर्ष करके सत्ता के शीर्ष पर पहुंच सकती है. बंगाली फिल्म ‘बाघिनी-बंगाल टाइग्रेस’ एक ऐसी साधारण लड़की की कहानी है, जो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ संघर्ष करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय करती है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कुछ युवा लड़कों ने कुछ कहानियां इकट्ठी की और खुद को अभिव्यक्त किया तो यह उनका मामला है. यह मुझसे संबंधित नहीं है. चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग वेबसाइट से ‘बाघिनी : बंगाल टाइग्रेस’ फिल्म के ट्रेलर को हटाने का निर्देश दिया है. डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन ने कहा कि आयोग इस बात को सुनिश्चित करने के लिए शुरुआती कदम उठा चुका है कि ट्रेलर ऑनलाइन उपलब्ध न हो. इस फिल्म के तीन मई को रिलीज होने की बात कही जा रही थी. हालांकि, सुदीप जैन ने कहा कि निर्माता अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर सके हैं. फिल्म के निर्देशक नेहल दत्ता ने वैसे इस बात से इनकार किया है कि यह ममता बनर्जी की बायोपिक है. पिछले हफ्ते कोलकाता में नेहल ने कहा था कि यह उनकी (ममता बनर्जी) की ‘जीवन यात्रा’ से प्रेरित है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने इससे पहले जारी लोकसभा चुनाव के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर भी आचार संहिता लागू रहने तक रोक लगा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement