कोलकाता : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की जयंती पर संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें.
Advertisement
आंबेडकर के संविधान प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल कर अवश्य करें मतदान
कोलकाता : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की जयंती पर संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें. मतदान से ही देश का नवनिर्माण और विकास संभव है. मतदान कर हम ऐसी सरकार का चयन करें, जो देश को भ्रष्टाचार, पलायनवाद, बेरोजगारी और भुखमरी से निजात […]
मतदान से ही देश का नवनिर्माण और विकास संभव है. मतदान कर हम ऐसी सरकार का चयन करें, जो देश को भ्रष्टाचार, पलायनवाद, बेरोजगारी और भुखमरी से निजात दिलाये.
मतदान के द्वारा ही हम देश को नयी दिशा दे सकते हैं और राष्ट्र निर्माण के अपने सपने को साकार कर सकते हैं. ये बातें रविवार को प्रभात खबर के तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान ‘वोट करें, देश गढ़ें’ में नंपा स्टील एंड पावर इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने कहीं.
इस अवसर पर बाबा साहेब अांबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढ़ा कर उनकी जयंती का पालन किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान पर आयोजित परिचर्चा में शामिल बालदेव शर्मा ने कहा कि यदि देश का विकास करना है और देश को नयी दिशा देनी है, तो मतदान करना ही होगा. हावड़ा के संतोष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और देश की हर संवैधानिक संस्थाएं सुचारू रूप से चले.
संविधान प्रदत्त अधिकार मिलें. इसके लिए जरूरी है कि सही जनप्रतिनिधि का चयन मतदान कर करें. शिवनंदन प्रसाद का कहना है कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें इस अधिकार का अवश्य की इस्तेमाल करना चाहिए. रामविलास पासवान ने कहा कि मतदान कर ही हम अपनी इच्छा की सरकार चुन सकते हैं.
दिनेश प्रसाद , राधे कुमार वर्मा, कालीपद मन्ना, अशोक राय, श्रीकांत दत्ता, स्वरूप कायल सहित अन्य भी ने प्रभात खबर के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि मतदान करना उनका अधिकार है और वे अवश्य ही इसका इस्तेमाल करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement