कोलकाता : कुल्ला फेंकने को लेकर तिलजला इलाके में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गुस्से में आकर गोली चला दी. खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस ने इलाके से कारतूस का खोल बरामद किया, इसके बाद फायरिंग करनेवाले दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. घटना तिलजला इलाके के ताड़ीखाना रोड में रविवार सुबह पांच बजे हुई.
Advertisement
कुल्ला फेंकने को लेकर उलझे दो परिवार, चली गोली
कोलकाता : कुल्ला फेंकने को लेकर तिलजला इलाके में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गुस्से में आकर गोली चला दी. खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस ने इलाके से कारतूस का खोल बरामद किया, इसके बाद फायरिंग करनेवाले दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. घटना तिलजला इलाके के […]
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह एक मकान से एक महिला सुबह कुल्ला कर पानी नीचे फेंक दी. वह कुल्ले का पानी नीचे बस्ती में रहनेवाले दो भाई जीवत राय (32) और विनोद राय (28) के आसपास गिरा, जिसके बाद दोनों भाइयों ने खिड़की को लक्ष्य कर शीशी बोतल फेंकना शुरू कर दिया.
इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े. आरोप है कि इसी बीच दोनों भाइयों में से एक ने अपने कमरे से रिवॉल्वर लाकर खिड़की को लक्ष्य कर दो राउंड फायरिंग कर दी.
इसी बीच कमरे में रहनेवाली महिला से खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और इलाके से कारतूस का खोल जब्त किया. पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों जीवत राय और विनोद राय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. दोनों के पास से बिना लाइसेंसी हथियार कहां से आया. इस बारे में पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement