कोलकाता : तीन मनचलों ने शराब के नशे में एक बार फिर पुलिस कर्मियों पर हमला कर उसके साथ मारपीट के बाद रिवाल्वर छीनने की कोशिश की. घटना पर्णश्री इलाके से जिंजिरा बाजार के पास शनिवार देर रात 2.30 बजे के आसपास घटी. पुलिस के मुताबिक यहां शराब के नशे में तीनों बाइक पर सवार युवक निपेन बनर्जी लेन से गुजर रहे थे. जांच के लिए रोकने पर तीनों ने दो कांस्टेबलों को गालियां देनी शुरू कर दी.
मारपीट के बाद तीनों ने कांस्टेबल का रिवाल्वर भी छीनना चाहा. थाने से अतिरिक्त फोर्स को बुला कर तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों के नाम विजय मंडल, विनोद थापा और शुभजीत नस्कर बताये गये है. जबकि कांस्टेबलों के नाम उज्जवल मजुमदार और मइनुद्दीन मोल्लाह बताये गये है.
पुलिस के मुताबिक पर्णश्री इलाके के जिंजिरा बाजार रोड के पास रात्रि पेट्रोलिंग टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक वाहन पर तीन युवकों को बैठा देख कर दोनों कांस्टेबलों ने तीनों युवकों को रोका. इस पर तीनों भड़क गये और गालियां देने लगे. कांस्टेबलों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. वहीं से कुछ दूर एक होमगार्ड के साथ ड्यूटी कर रहे पर्णश्री थाने के अरुण सरकार नामक सब इंस्पेक्टर (एसआइ) की इन पर नजर पड़ी. कांस्टेबलों की मदद के लिए वे वहां पहुंचे. मामला हाथ से निकलते देख एसआई ने पर्णश्री थाने में फोन कर मदद मांगी. जिस खबर को सुनते हीं तीनों बदमाशों ने इस दौरान मइनुद्दीन मोल्लाह नामक कांस्टेबल का रिवाल्वर भी छीनने की कोशिश करते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगे.
काफी कोशिश के बावजूद तीनों रिवाल्वर नहीं छीन सके. इसी दौरान थाने से अतिरिक्त फोर्स वहां पहुंच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि तीनों आसपास के इलाके के रहने वाले है. गैर सरकारी कंपनी में नौकरी करते हैं. शनिवार का दिन होने के कारण नाइट पार्टी खत्म कर तीनों घर के लिए लौट रहे थे. तभी उनकी पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो गयी. रविवार को अलीपुर अदालत में पेश करने पर तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.