हावड़ा : हावड़ा सदर लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी ने चुनाव के लिए नामांकन भरा. बुधवार सुबह हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अरूप राय सहित तमाम नेता बंकिम सेतु के नीचे पहुंचे. ढोल और नगाड़ों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. कार्यकर्ताओं के हुजुम के बीच प्रसून बनर्जी डीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन भरा.
Advertisement
हावड़ा सदर से तृणमूल प्रत्याशी प्रसून ने भरा परचा
हावड़ा : हावड़ा सदर लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी ने चुनाव के लिए नामांकन भरा. बुधवार सुबह हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अरूप राय सहित तमाम नेता बंकिम सेतु के नीचे पहुंचे. ढोल और नगाड़ों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. कार्यकर्ताओं के हुजुम […]
नामांकन दाखिल करने के बाद श्री बनर्जी ने कहा कि पिलखाना स्थित ब्रिज एंड रूफ कंपनी बंद होने के कगार पर थी, लेकिन केंद्र मंत्री से बात करके इस अवधि को सात महीने के लिए बढ़ाया गया है. इसके अलावा बर्न फैक्टरी के बंद होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हावड़ा जूट मिल में चल रही समस्या को जल्द से सुलझा कर उसे चालू कराने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही हावड़ा के मिल बंद हो जाती है. जिसके कारण कई हजार श्रमिक बेरोजगार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अभी विकास का कार्य थम गया है. तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद वह बाकी कामों को पूरा करेंगे. इस मौके पर सहकारिता मंत्री अरूप राय, शिवपुर के विधायक जटू लाहिड़ी सहित अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा हावड़ा सदर लोकसभा केंद्र से एसयूसीआइ के उम्मीदवार मोहम्मद शहनवाज ने भी अपना नामांकन भरा.
उल्लेखनीय है कि साल 2013 में उपचुनाव में पहली बार प्रसून बनर्जी को इस केंद्र से टिकट मिला. पहले ही चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें दोबारा टिकट दिया गया.
2014 के चुनाव में उनकी टक्कर माकपा प्रत्याशी श्रीदीप भट्टाचार्य से थी. वह सभी विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को बड़ी आसानी से मात दी. प्रसून को करीब पांच लाख वोट मिले थे, जो कि माकपा प्रत्याशी से दो लाख वोट से अधिक था. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जाॅर्ज बेकर तीसरे नंबर पर थे. भाजपा ने नया चेहरा उतार कर सबको चौंका दिया था. नुकसान भी भाजपा को सहना पड़ा और जार्ज बुरी तरह पराजित हुए. चौथे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार थे. इस बार मुकाबला तृणमूल और भाजपा की मानी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement