कोलकाता : सर्वे पार्क थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान कसबा इलाके के एक वांटेड बदमाश को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम जयंत गुच्छाइत (34) है.
उसके पास से एक सिंगल शॉटर रिवॉल्वर जब्त की गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच मे पता चला कि जयंत कसबा इलाके में वांटेड अपराधी था. इसके पहले एक अापराधिक मामले में उसे सजा भी मिल चुकी है. फिर से वह हथियार के साथ किस अापराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.