कोलकाता : दक्षिण कोलकाता लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन माला राय ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में हिंदी भाषियों से कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. राज्य में सभी भाषा, धर्म और संप्रदाय के लोगों को समान अधिकार दिये गये हैं.
राज्य सरकार की कोई भी योजना हो, चाहे कन्याश्री हो या फिर रूपश्री या कोई अन्य योजना, इनका लाभ दक्षिण कोलकाता सहित राज्य के सभी योग्य निवासियों को मिल रहा है. इसमें कोई कोई धर्म, भाषा, संप्रदाय या जाति नहीं देखी जाती है. सुश्री बनर्जी के शासनकाल में राज्य के सभी को समान मर्यादा दी गयी है.
श्रीमती राय ने प्रभात खबर को दिये विशेष साक्षात्कार में भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक दंगे लगाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भाजपा का कोई क्रेज नहीं है. नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक पैसा नहीं दिया, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कन्याश्री, रूपश्री सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को मदद दी है.
चुनाव आते ही भाजपा राममंदिर निर्माण की बात करने लगती है, जबकि पांच वर्ष तक राम मंदिर के मुद्दे का नाम नहीं ले रही थी. धर्म का मुद्दा उठा कर भाजपा राज्य में दंगा फैलाने की साजिश रच रही है. दक्षिण कोलकाता में कई बार ऐसे प्रयास किये गये, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इसे विफल कर दिया. राज्य की जनता पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस के साथ है और तृणमूल राज्य की सभी 42 सीटें जीतेगी.