चुनाव आयोग ने कहा उपयुक्त कदम उठायेंगे
Advertisement
बजता रहेगा बाबुल का गाना : मुकुल
चुनाव आयोग ने कहा उपयुक्त कदम उठायेंगे कोलकाता : भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया है जब तक चुनाव आयोग की ओर से बाबुल सुप्रियो के गाने में आपत्ति का कारण स्पष्ट नहीं किया जायेगा, तब तक वह गाना बजाया जाता रहेगा. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है गाना बजाये […]
कोलकाता : भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया है जब तक चुनाव आयोग की ओर से बाबुल सुप्रियो के गाने में आपत्ति का कारण स्पष्ट नहीं किया जायेगा, तब तक वह गाना बजाया जाता रहेगा. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है गाना बजाये जाने की सूरत में इस संबंध में उपयुक्त कदम उठाया जायेगा.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा बंगाल में भाजपा के चुनाव संयोजक, मुकुल राय सोमवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचे और हर बूथ पर एक बार फिर से केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की. उनका कहना था कि पहले चरण का मतदान सामने होने पर भी अब तक केंद्रीय बल की तैनाती के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो के गाने के कुछ शब्दों पर आयोग की ओर से आपत्ति जतायी गयी है. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि आपत्ति क्यों है. उसकी व्याख्या नहीं दी गयी है. जब तक आपत्ति की व्याख्या नहीं दी जाती है तब तक गाना चलता रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस झूठे मामलों में तृणमूल विरोधियों को फंसा रही है.
इधर बाबुल सुप्रियो के गाने के संबंध में पूछे जाने पर राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने कहा कि उक्त गाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. गाने की मंजूरी के लिए आवेदन करने वाले को यह भी सूचित कर दिया गया है कि उक्त गाने का इस्तेमाल कहीं भी नहीं किया जा सकता. अब गाने के इस्तेमाल की सूचनाएं मिल रही हैं. लिहाजा इस बाबत संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. सभी कानूनी कदम उठाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement