कोलकाता : अभी प्रधानमंत्री ब्रिगेड मैदान में मंच पर पहुंचे नहीं थे. मंच से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय, लाखों की भीड़ में अंग्रेज साहेब को देखा गया. उनके हाथ में मोबाइल फोन था और जितना हो सके उतना बैरिकेड के पास पहुंचे और प्रधानमंत्री की सभा में आयी भीड़ का फोटो लेने लगे.
अपने पास एक अंग्रेज को देख कर भाजपा समर्थक भी अचंभित हो गये. हुगली जिले से आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थकों ने उनके साथ सेल्फी ली. यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि महानगर में ब्रिटिश सरकार के उप उच्चायुक्त ब्रुस बकनेल थे. इसके बाद उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेनेवाले सभी छात्रों का नाम पूछा और उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली. उनके ब्रिगेड मैदान में आने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसका कोई विशेष कारण नहीं है.
वह इस शहर को घूमना पसंद करते हैं. इस देश को जितना संभव हो, उतना समझना चाहते हैं. राजनयिक परिचय के साथ-साथ वह एक भारतप्रेमी भी हैं. रास्ते में चलते वक्त कुछ अच्छा दिखने पर ही वह वहां उतर जाते हैं. वह 2016 में भारत आये थे और भारत में पहली बार लोकसभा चुनाव का नजारा देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि यहां प्रधानमंत्री सभा करने के लिए आ रहे हैं तो सोचा कि चलिए एक बार घूम आते हैं.
ब्रुस बकनेल को मैदान में देख कर भाजपा समर्थकों का उत्साह भी देखे बन रहा था. कुछ भाजपा समर्थकों ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर फोटो खींचना चाहा, लेकिन उन्होंने एेसा करने से इनकार कर दिया. ब्रिगेड मैदान का नजारा देख कर कैसा लगा, इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि राजनीति को लेकर वह कुछ नहीं कहेंगे. इतनी संख्या में लोग आए हैं, यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है. देश में जो भी सरकार आए, ब्रिटेन व भारत के बीच का संबंध हमेशा ही बेहतर रहेगा. हालांकि, वह मोदी जी का भाषण नहीं सुन पाए, क्योंकि अपने सहकर्मियों के आग्रह पर प्रधानमंत्री के आने से पांच मिनट पहले ही वहां से निकल गये.