विपक्षी दलों ने अधिक तादाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की
Advertisement
सभी बूथों को संवेदनशील घोषित करने की मांग, तृणमूल का विरोध
विपक्षी दलों ने अधिक तादाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की कहा : राज्यभर में चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है कोलकाता : लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के साथ बैठक में राज्य के विपक्षी दलों ने जहां अधिक तादाद में केंद्रीय बलों को […]
कहा : राज्यभर में चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के साथ बैठक में राज्य के विपक्षी दलों ने जहां अधिक तादाद में केंद्रीय बलों को तैनात करने और सभी बूथों को संवेदनशील करने की मांग की वहीं तृणमूल का दावा था कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण है.
भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि राज्य भर में चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. डायमंड हार्बर में तृणमूल की ओर से अवैध रूप से पार्टी कार्यालय बनाये गये हैं. इस संबंध में शिकायत करने पर डीएम व एसपी भी लाचारी व्यक्त कर रहे हैं.
मुर्शिदाबाद में डीएम व एसपी तीन वर्ष से वहीं हैं लेकिन उनका तबादला नहीं हुआ है. हावड़ा के संकराइल में भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव की बात कहना बेमानी है. उनका कहना था कि यदि पुलिस पर्यवेक्षक के पद से किसी को एक सभा में शामिल होने के लिए हटाया जा सकता है तो उन पुलिस अधिकारियों को भी हटाया जाये जो तृणमूल के धरने में शामिल थे. श्री राय ने कहा कि हर बूथ पर केंद्रीय बल को तैनात किये जाने की जरूरत है. कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य का कहना था कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को याद करके लोग भयभीत हैं.
हर बूथ में केंद्रीय बल की तैनाती की जानी चाहिए. पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण है. हालांकि तृणमूल नेता तापस राय ने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है. वह केंद्रीय बल के खिलाफ नहीं हैं. माकपा नेता रोबिन देव का कहना था कि की जाने वाली शिकायतों का निपटारा होना चाहिए. राज्य में हिंसा का माहौल है. हर बूथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए. आम मतदाताओं में आत्मविश्वास का संचार किया जाना चाहिए.
इधर विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के मुताबिक बूथों को संवेदनशील घोषित करने से पहले उनकी समीक्षा जरूरी होती है. श्री दुबे ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने के अलावा पोर्ट ट्रस्ट के गेस्टहाउस में सीआरपीएफ व बीएसएफ के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने राज्य सचिवालय नबान्न में राज्य के मुख्य सचिव के साथ भी मुलाकात की. शाम को श्री दुबे ने विभिन्न जिलों के डीएम व डीइओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
संवाददाताओं को उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में उन्होंने जानकारी ली. किसी प्रकार की जरूरत के संबंध में भी उन्होंने डीएम से दरयाफ्त की. श्री दुबे पहले चरण के मतदान के पूर्व स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सिलीगुड़ी जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement