कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के नतीजे जून के प्रथम सप्ताह में निकाले जाने की संभावना है. निर्धारित समय पर नतीजे घोषित करने के लिए उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरी करने का निर्देश बोर्ड की ओर से दिया गया है.
Advertisement
जून के प्रथम सप्ताह में माध्यमिक के नतीजे
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के नतीजे जून के प्रथम सप्ताह में निकाले जाने की संभावना है. निर्धारित समय पर नतीजे घोषित करने के लिए उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरी करने का निर्देश बोर्ड की ओर से दिया गया है. सरकारी अनुदान प्राप्त एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि उत्तर-पुस्तिकाओं के काम […]
सरकारी अनुदान प्राप्त एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि उत्तर-पुस्तिकाओं के काम में लगे परीक्षकों को विषयानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट वितरित किये गये हैं.
परीक्षकों व प्रधान परीक्षकों के कॉपी जांचने के बाद इसकी स्क्रूटनी भी की जाती है. 1 जून से 6 जून के अंदर ही परीक्षा के नतीजे घोषित किये जाने की संभावना है. हालांकि अभी माध्यमिक में न्यूनतम पासिंग मार्क्स 25 कर दिये गये हैं.
पहले पासिंग मार्क्स 33 निर्धारित किये गये थे. अब इन अंकों में कुछ रियायत दी गयी है, ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल न हो. बदले हुए पैटर्न से प्रश्न पत्र देने व पासिंग मार्क्स 33 से घटा कर 25 कर देने से छात्रों में राहत है, इसका परीक्षा के नतीजों पर भी असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement