कोलकाता: प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुरुलिया जिला में बजरंग दल के पूर्व संयोजक व मौजूदा तृणमूल जिला महासचिव अपने दल-बल के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं.
Advertisement
मुकुल का सर्जिकल स्ट्राइक भाजपा में बजरंगी भाई
कोलकाता: प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुरुलिया जिला में बजरंग दल के पूर्व संयोजक व मौजूदा तृणमूल जिला महासचिव अपने दल-बल के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं. सालभर हुआ नहीं कि इन लोगों का तृणमूल से मोहभंग हो गया और ये लोग भाजपा में शामिल हो गये. रविवार को मुकुल राय की मौजूदगी में […]
सालभर हुआ नहीं कि इन लोगों का तृणमूल से मोहभंग हो गया और ये लोग भाजपा में शामिल हो गये. रविवार को मुकुल राय की मौजूदगी में पूर्व बजरंगी और पुरुलिया के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सूरज शर्मा अपने साथी तुषार अवस्थी, अभिमन्यु कुमार, संजय मोदी समेत अन्य साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गये.
सूरज शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि रामनवमी में अस्त्र जुलूस का वे लोग आयोजन किये थे. उसके अपराध में उनलोगों को जेल की हवा खानी पड़ी. बाध्य होकर वे लोग बंदूक के डर से तृणमूल में शामिल हुए थे. अब वे लोग भाजपा में शामिल हो गये हैं. पुरुलिया के लोग इसे मुकुल की तृणमूल स्ट्राइक का हिस्सा बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement