हावड़ा : शनिवार पुलिस के प्रिजनर वैन (कैदियों को ले जानेवाली गाड़ी) के धक्के से सात लोग घायल हो गये. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है. तीनों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उलबेड़िया थाना अतंर्गत उलबेड़िया जीटी रोड के सिजबेड़िया इलाके की है.
जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना से पुलिस दो लोगों को उलबेड़िया महकमा अदालत में पेश करने के लिए आ रही थी. वैन में अदालत में पेश करनेवाले दो लोगों के अलावा चालक व तीन पुलिस थे. अदालत पहुंचने के पहले ही अचानक से वैन अनियंत्रित होकर एक आइसक्रीम विक्रेता व एक साइकिल सवार को धक्का मारते हुए आगे निकल गया.
अनियंत्रित वैन इसी क्रम में सड़क पर और कई लोगों को धक्का मारते हुयए आगे बढ़ा और एक इलेक्ट्रिक पोस्ट से जाकर टकरा गया. इस घटना में तीन महिला सहित कुल सात लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी स्थानीय अस्पातल में भर्ती किया गया. पुलिस ने प्रिजन वैन से जख्मी हालत में दोनों लाेगों को बचा कर थाने ले गयी. घटना के बाद गुस्सायें लोगों ने वैन में तोड़फोड़ की. घटना की खबर पाकर उलबेड़िया थाना पुलिस पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया.
बाद में प्रशासन की हस्तक्षेप से हंगामा शांत किया. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रिजन वैन बहुत तेज गति में था, इसलिए चालक उस पर नियंत्रण नही रख पाया. उलबेड़िया नगर निगम के वाइस चेयरमैन अब्बासउद्दीन खान ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए सभी के इलाज की व्यवस्था की गयी है.