गिरोह के तीन लोगों को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस
Advertisement
एटीएम कार्ड क्लोनिंग गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार
गिरोह के तीन लोगों को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस कोलकाता : स्कीमिंग डिवाइस के सहारे एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके एटीएम काउंटरों से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया. विधाननगर की पुलिस ने अब तक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर […]
कोलकाता : स्कीमिंग डिवाइस के सहारे एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके एटीएम काउंटरों से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया. विधाननगर की पुलिस ने अब तक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात फूलबागान से चौथे आरोपी को दबोचा गया. उसका नाम भास्कर कुमार मंडल है. गुरुवार को उसे विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
गत एक फरवरी को विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र में एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालते समय संजय मंडल को गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एक गिरोह का पता चला. इसके बाद नौ फरवरी को झारखंड के जामताड़ा निवासी विजय कुमार मंडल (25) और सुगेंद्र मंडल (24) को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया. दोनों चेन्नई के डी1 तृप्लीकेन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक होटल में ठहरे थे.
जहां छापेमारी कर 25.3 लाख रुपये, 25 एटीएम कार्ड, कार्ड स्कीमिंग डिवाइस और पांच मोबाइल समेत कई दस्तावेज मिले थे. दोनों से पूछताछ में चौथे आरोपी के बारे में पता चला और उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार भास्कर समेत चारों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं. जल्द ही उन सभी को दबोच लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement