13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

कोलकाता : मरम्मत कार्य की वजह से धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन में 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 13352/13351 अलपुझा-धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस, 15027/15028 हटिया-गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 13304/13303 रांची-धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और 68019/68020 झाड़ग्राम-सोनारडीह-धनबाद मेमू पैसेंजर गोमो/मोहुदा, जयचंडी पहाड़ की बजाय कतरासगढ़ से होकर चलायी जायेंगी. इस बात की जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली है. 13352/13351 अलपुझा-धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस […]

कोलकाता : मरम्मत कार्य की वजह से धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन में 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 13352/13351 अलपुझा-धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस, 15027/15028 हटिया-गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 13304/13303 रांची-धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और 68019/68020 झाड़ग्राम-सोनारडीह-धनबाद मेमू पैसेंजर गोमो/मोहुदा, जयचंडी पहाड़ की बजाय कतरासगढ़ से होकर चलायी जायेंगी. इस बात की जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली है.

13352/13351 अलपुझा-धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस : अलपुझा-धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस अब धनबाद-कतरासगढ़ के बीच से होकर गुजरेगी.यह बदलाव 22 फरवरी को अलपुझा से और 24 फरवरी को धनबाद से गुजरने पर होगा. 13352 अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस चंद्रपुरा से 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और 13.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी दिशा में 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 10.30 बजे धनबाद से रवाना होगी. और चंद्रपुरा से 11.56 बजे प्रस्थान करेगी.
15027/15028 हटिया-गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस : 24 फरवरी से हटिया-गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस अब धनबाद-कतरासगढ़ के रास्ते चलेगी. गोरखपुर-धनबाद-गोरखपुर और राजाबेरा-हटिया-राजाबेरा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं होगा. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस चंद्रपुरा से रात 8.25 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी दिशा में 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस धनबाद से रात 2.37 बजे और चंद्रपुरा से सुबह 4.32 बजे प्रस्थान करेगी.
12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
25 फरवरी से हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस अब धनबाद-कतरासगढ़ के रास्ते चलायी जायेंगी. हावड़ा-धनबाद-हावड़ा और राजाबेरा-रांची-राजाबेरा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं होगा. हावड़ा की ओर जाने के क्रम में 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस शाम 4.37 बजे चंद्रपुरा से रवाना होगी और शाम 5.43 बजे धनबाद पहुंचेगी. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9.25 बजे धनबाद से रवाना होगी और सुबह 10.38 बजे चंद्रपुरा से रांची की ओर से रवाना होगी.
चार एक्सप्रेस ट्रेनें अतिरिक्त स्टॉपेज पर रूकेंगी
रेल मंत्रालय ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों के अगले छह माह के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज की घोषणा की है. 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट (साप्ताहिक) एक्सप्रेस (21 फरवरी को बीकानेर तथा 22 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली) मोकामा में, 12371/12372 हावड़ा-जैसलमेर-हावड़ा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस (25 फरवरी को हावड़ा से और 28 फरवरी को जैसलमेर से खुलने वाली भदोही में, 12357/12358 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता दुरगियाना (द्वी-साप्ताहिक) एक्सप्रेस (26 फरवरी को कोलकाता से तथा 25 फरवरी को अमृतसर से खुलने वाल) बरेली में, 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर (त्रि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस (24 फरवरी को इंदौर और हावड़ा से खुलने वाली) दाभाउरा में रूकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें